Moto G35 5G Price under Rs. X5,990 launched with 5000mAh Battery | know full Specifications & Features | Mobile Phone

By Surendra KushWaha

Published on:

Moto G35 5G Review

Moto G35 5G Price under Rs. X4,990 launched with 5000mAh Battery know full Specifications & Features. See here what are the prices of Moto G35 5G in different stores.

Motorola ने अपने Moto G35 5G स्मार्टफोन की मारी जबरदस्त एंट्री। इसमें लगा दिया 5000mAh की बड़ी बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और हाई स्पीड से चलने वाले Snapdragon पावरफुल 5G प्रोसेसर, जो बनेगा अपने प्राइस रेंज में एक जबरदस्त ऑप्शन।

Motorola के इस 5G स्मार्टफ़ोन को प्लास्टिक बिल्ड में बनाया गया जिसे इसका डिज़ाइन आकर्षक और प्रीमियम जैसा देखने में लगता हैं इसमें दे दिया लम्बे समय तक चलने वाला 5000mAh की बड़ी बैटरी जो देगा पुरे दिनभर चलने में मजा

आइए जानते हैं Moto G35 5G स्मार्टफोन को खरीदने से पहले डिज़ाइन, डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी, और सॉफ़्टवेयर, Price और Launch Date जैसे Full Specifications? इस फोन की सभी जानकारी के लिए बने रहिए आर्टिकल के आखिरी तक।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Contents

Moto G35 5G Price, Full Reviews/ Specifications

दोस्तों Moto G35 5G स्मार्टफ़ोन को काफी आकर्षक और प्रीमियम डिज़ाइनमें बनाया गया इस फोन के बैक पैनल में मैट फिनिश का इस्तेमाल किया गया हैं, जिससे उंगलियों के निशान नहीं पड़ेंगे। कंपनी इस फ़ोन को काफी हल्का और स्लीक बनाया हैं जिससे हाथ में पकड़ने में बड़ी आसानी और आरामदायक महसूस होंगे।

इस फोन में 6.5 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया हैं जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस डिस्प्ले की ब्राइटनेस और कलर रिप्रोडक्शन की बात करे तो इसमें प्राइस के अनुसार रखा गया हैं जो स्मूथ अनुभव प्रदान करने में मदद करता हैं।

Moto G35 5G Camera Full Reviews/ Specifications

Moto G35 5G  स्मार्टफ़ोन की कैमरे की बात करे तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया हैं जो 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर तथा 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर के साथ आता हैं इस प्राइमरी कैमरा में ड्यूल कैप्चर, स्लो मोशन, नाइट विज़न और प्रो मोड जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं, जिससे अच्छी क्वालिटी में फोटो और विडियो ले सकते हैं तथा इस फ़ोन के डेप्थ कैमरा सेंसर की बात करे तो यह कैमरे पोर्ट्रेट शॉट्स लेने में सक्षम है।

वही फ़ोन में लगा सेल्फी कैमरे की बात करे तो 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया हैं जिसमें ऑटो HDR, बर्स्ट शॉट, और फेस रिटच जैसे फीचर्स मौजूद हैं। जिससे विडियो कॉल तथा अपना और अपने दोस्तों के साथ सेल्फी ले सकते हैं।

Moto G35 5G Display Full Reviews/ Specifications

Moto G35 5G Display Review
Moto G35 5G Display Review

Moto G35 5G स्मार्टफ़ोन में 6.5 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया हैं जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है। इसका रेज़ोल्यूशन 1600×720 पिक्सल है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 85% है। इसका 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो आपको विस्तृत व्यूइंग अनुभव देता है।

इस फोन में फुल HD+ रेजोल्यूशन का सपोर्ट देखने को मिलेगा जिससे इस फ़ोन की फीचर्स काफी जबरदस्त हैं यह डिस्प्ले स्मूथ अनुभव प्रदान करता है। इस फ़ोन में AMOLED पैनल न होने की वजह से गहरे ब्लैक्स और ब्राइटनेस में थोड़ी कमी महसूस हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Moto G35 5G RAM/ Storage, and Processor Full Reviews/ Specifications

Moto G35 5G Processor
Moto G35 5G Processor

Moto G35 5G स्मार्टफ़ोन में 5G स्पीड से चलने वालाQualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया हैं 2.2GHz ऑक्टा-कोर Kryo™ 660 CPU और 950MHz Adreno™ 619 GPU के साथ जिससे हेंगिंग की समस्या कभी उत्पन्न नहीं होंगे। इस फोन से आपको गेमिंग और मल्टीटास्किंग का बेहतरीन अनुभव देखने को मिलेगा 

इस फोन में 4GB और 8GB RAM दिया गया हैं 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जो आपके फोटोज़, वीडियोज़ और ऐप्स के लिए पर्याप्त स्टोरेज हैं इसमें माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज बढाने का भी ओफ्सन दिया गया हैं, इस फ़ोन से Facebook, Instagram इत्यादि का रील, विडियो बड़े ही आसानी से बना सकते हैं।

इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दिया गया हैं जिसे एक दिन से ज्यादा आसानी से चला सकते हैं इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट दिया गया हैं और 20W का चार्जर बॉक्स में मिलता है।

यह फ़ोन Android 14 वर्जन के साथ ब्लूटूथ 5.1, डुअल-बैंड वाई-फाई, और 5G सपोर्ट के साथ GPS, GLONASS और अन्य नेविगेशन सिस्टम्स दिया हैं जो यूज़र-फ्रेंडली है इसके अलावा इस फ़ोन में एक फास्ट और सटीक फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दिया गया हैं जिससे इस फोन अनलॉक सकते हैं।

इस फोन का साइज 162.7 x 74.6 x 8.0mm है और इसका वजन केवल 180g है जो इस फोन को हल्का और हैंडी बनाता है इसके आलावा इस फ़ोन में  IP52 वॉटर-रिपेलेंट डिज़ाइन दिया गया हैं जो पानी की छींटों से बचाता है।

Moto G35 5G Launch date in India, Price in India

Moto G35 5G स्मार्टफ़ोन को भारत में 21 अगस्त 2024 को लॉन्च किया। यह स्मार्टफोन अपने बेहतरीन फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है। इस फ़ोन की शुरुआती कीमत ₹15,990 रखी गई है, जो 4GB, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। 

इसे लॉन्च होने के बाद इस स्मार्टफोन को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट, अमेज़न इंडिया और फ्लिफ्कार्ड जैसे अन्य स्टोर पर Leaf Green और Guava Red (विगन लेदर वेरिएंट) कलर ऑप्शन पर आसानी से खरीद पाएँगे।


Disclaimer

हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस स्मार्टफ़ोन की दी गई जानकारी 100% सही है। कोई भी फोन लेने से पहले उस फोन से जुडी सम्पूर्ण जानकारी जरूर प्राप्त कर ले।

|| धन्यवाद ||


MobileMoto G35 5G Price in IndiaMoto G35 5G price in india 8 128Moto g35 5g price in india amazonMoto g35 5g price in india flipkartMoto G35 5G price in India launch dateMoto G35 5G specificationstech newsToday Wold

Surendra KushWaha

Hii, it's me Surendra KushWaha. I'm a Hindi content writer with over 5+ years of experience. I provide Daily Latest Tech, Technology News, Automobile, Education etc... Hindi Content for TODAY WOLD Site...

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Animated Floating Buttons Join Now WhatsApp Join Now Telegram