Motorola Edge 60 Ultra Price in India (2024): under Rs. XX,999 | Know Edge 60 Ultra Launch specifications and reviews | Check out the Edge 60 Ultra Series price in various stores here.
मोटोरोला 2025 के शुरुआत में करेगी जबरदस्त स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Ultra 5G लॉन्च, सबसे कम प्राइस में मिलेंगे 200MP कैमरा जिससे कर पाएँगे 4K फुल HD विडियो रिकॉर्ड 30fps में, जिसमे दिया HDR10+ तथा पंच होल डिस्प्ले का सपोर्ट बेहतरीन और आकर्षक डिजाइन में
आइए जानते हैं (2025) के अंत में लॉन्च करने वाले स्मार्टफोन को Amazon और Flipkart की तरफ से दिए जाने वाले तगड़े डिस्काउंट ऑफर तथा Motorola Edge 60 Ultra Price, Launch date जैसे Full Reviews/ Specifications. जो आपके लिए सबसे सबसे बेस्ट स्मार्टफोन हो सकता है।
Motorola Edge 60 Ultra Price, Full Reviews/ Specifications
Motorola Edge 60 Ultra स्मार्टफोन में बहुत ही हाई स्पीड वाला Qualcomm Snapdragon 8 Elite Chipset (7nm) का प्रोसेसर दिया है। जो 5G कनेक्टिविटी के साथ हाई वाला ग्राफिक्स डिज़ाइन और बेहतर स्मूथ और फास्ट प्रफोर्मेंस प्रदान करता हैं। इसमें रियर पैनल में 3 कैमरा सेंसर दिया हैं जो हाई क्वालिटी में फोटो और विडियो लेने में सक्षम हैं।
Display➔ इस समार्टफोन को शानदार फीचर्स और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ बनाया हैं, जिसमे 6.82 इंच का OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया हैं जिसका रेजोल्यूशन 1200px × 2780 pixels हैं जो HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है । यह डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैंपलिंग रेट पर काम करता है, जिसमे डॉल्बी विजन, DCI-P3 कलर स्पेस और 3000 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया हैं जो शानदार विजुअल अनुभव प्रदान करता है।
Back Camera➔ इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ) जो मल्टी-डायरेक्शनल PDAF जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके अलावा डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, फोकस करने के लिए 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और 50MP का टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया हैं जिससे 4K @ 30 fps UHD में वीडियो रिकॉर्डिंग बड़े ही आसानी कर सकते हैं, जो इसे प्रोफेशनल लेवल का कैमरा बनाता है।
Selfie Camera➔ इसमें 50MP का AI सेल्फी कैमरा दिया हैं जो 1920×1080 @ 30fps में 4K वीडियो रिकार्ड कर सकते हैं। इस सेल्फी कैमरे में नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड, और एआई ब्यूटी जैसे कई फीचर्स दिए जाएँगे, जो फोटो और विडियो लेने में काफी मजेदार होते हैं।
RAM | Storage➔ इस फोन में सबसे अच्छी और हाई स्पीड में चलने वाला 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया हैं जो कोई भी काम को बड़े ही आसानी से हेंडल कर सकते हैं। इसके आलावा इसमें 16GB एक्सटेंडेड रैम की सुविधा भी दिया हैं।
Processor➔ इस फ़ोन में मल्टीटास्किंग और स्मूथ गेमिंग करने वाला Qualcomm Snapdragon 8 Elite Chipset (7nm) का प्रोसेसर दिया गया है, जिसमे 4.32 GHz, ऑक्टा कोर प्रोसेसर शामिल हैं जो Adreno GPU के साथ इस फोन को नेस्ट लेवल का प्रफोमेंस प्रदान करता हैं जो 5G कनेक्टिविटी के साथ ग्राफिक्स डिज़ाइन और भी बेहतर, स्मूथ और फास्ट चलने में मदद करता हैं, इसमें Android 15 वर्जन का सपोर्ट दिया हैं। जिसे बाद में Android 16 तक अपडेट किया जा सकता हैं।
Battery➔ इसमें 4600mAh की नॉन-रिमूवेबल Li-ion बैटरी दिया है जिसे 150W फास्ट चार्जिंग 60W वायरलेस चार्जिंग 5W रिवर्स चार्जिंग मात्र 55 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं इसे एक बार चार्ज करने पर 35 से 40 घंटे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Security➔ इस फोन में सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ के साथ इन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक दिया हैं यह फोन एल्युमिनियम फ्रेम के साथ काफी स्लिम और पतला बनाया गया हैं जिसमे लेदर बेक पैनल दिया हैं।
Phone Colour | Sensor➔ इस फोन में Dolby Atmos ऑडियो, Wi-Fi 802.11, ब्लूटूथ 5.4, NFC और GPS लाइट फ़िंगरप्रिंट (अंडर डिस्प्ले, ऑप्टिकल), एक्सेलेरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास जेसे सेंसर भी शामिल किया गया हैं। इस फोन का वजन 247 ग्राम हैं जिसे अपने पॉकेट तथा में बड़े ही आसानी से Carry कर सकते हैं। इस फ़ोन को क्रिस्टल ब्लैक, गोल्डन ग्लो और ज्वेल रेड Colour में लॉन्च किया जाएगा।
Motorola Edge 60 Ultra Price in India, Launch date in India
Motorola Edge 60 Ultra Price➔ इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत ग्लोबल मार्केट में Rs. 59,999 से Rs. 69,999 तक रखा जा सकता हैं, जिसे ई-कॉर्मस वेबसाइट अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे अन्य साइट पर बड़े ही डिस्काउंट ऑफर के साथ लॉन्च होने के बाद खरीद सकते हैं।
Motorola Edge 60 Ultra Launch Date➔ यह स्मार्टफोन भारत तथा ग्लोबल मार्केट में (2025) के शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा, जिसे अन्य सभी देशो में मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट और प्रमुख ई-कॉमर्स जैसे Amazon, Flipkart जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं।
4 thoughts on “Motorola Edge 60 Ultra with 200MP Camera to launch in India under Rs. XX,999 | Know Edge 60 Ultra Launch specifications and premium features”