Motorola Moto S50 – Price in India, Specifications & Features | Mobile Phone

By Surendra KushWaha

Published on:

Motorola Moto S50 - Price in India, Specifications & Features | Mobile Phone

Motorola Moto S50 Price in India (2024): ₹26,032 to ₹29,391. Know the specifications and reviews of this smartphone. Also see what is the price of this phone at different stores?.

Motorola किया चीनी बाजार में सुपर फ़ास्ट स्पीड से चलने वाला Motorola Moto S50 स्मार्टफोन लॉन्च, 12GB रेम और 512GB का स्टोरेज के साथ लॉन्च होते ही बढ़ने लगे ग्लोबल मार्केट में भीड़!

Motorola दे दिया इस फोन में 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली LTPO टेक्नोलॉजी से लेंस स्मूथ डिस्प्ले, इस फोन को 5G कनेक्टिविटी, पावरफुल परफॉर्मेंस, और स्टाइलिश डिजाइन में बनाया गया हैं जिससे यूजर अपनी देनिक दिनचर्या में काफी अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सके।

आइए जानते हैं Motorola Moto S50 स्मार्टफोन को खरीदने से पहले डिज़ाइन, डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी, और सॉफ़्टवेयर, Price और Launch Date Reviews जैसे Full Reviews/ Specifications? इस फोन की सभी जानकारी के लिए बने रहिए आर्टिकल के आखिरी तक

Motorola Moto S50 Specifications & Reviews

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Motorola लगातार अपने नए नए स्मार्टफोन में एक से बढ़ कर एक फीचर्स यूजर के देनिक कार्यो के अनुसार डालते जा रहे हैं जिसके कारण ग्लोबल मार्केट में कम समय में छाये जा रहे इस बीच कर दिया ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च जिसे जानकर आप भी हो जाएँगे हैरान!

इसका डिजाइन, डिस्प्ले, और कैमरा काफी प्रीमियम फील प्रदान करते हैं। अगर आप एक ऐसे ही प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश में हैं, जिसमें अच्छे फीचर्स, परफॉर्मेंस, और 5G कनेक्टिविटी हो, तो यह फोन आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है।

Motorola Moto S50 Display and Design Review

Motorola अपने Moto S50 स्मार्टफोन में लगा दिया स्मूथ में चलने वाली 6.36 इंच की LTPO डिस्प्ले जिसका रेजोल्यूशन 1.5K और 120Hz रिफ्रेश रेट हैं, इस डिस्प्ले में 3000 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन का सपोर्ट दिया गया हैं, जिससे इस फोन को काफी स्मूथ चलने में काफी मदद मिलता हैं 

इस फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया हैं जिससे इस फोन को अनलॉक कर सकते हैं इस फोन को काफी स्मूथ डिजाइन में बनाया गया हैं जिससे वीडियो देखने और गेमिंग में काफी शानदार अनुभव प्रदान करता हैं। 

Motorola Moto S50 Processor and Performance Review 

Motorola ने Moto S50 स्मार्टफोन को उस यूजर के के लिए बनाया गया हैं, जो गेमिंग या मल्टीटास्किंग करते हैं, क्योकि इसमें Mediatek Dimensity 7300 का प्रोसेसर दिया गया है, जो 5G कनेक्टिविटी के साथ बेहतर स्मूथ और फास्ट परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं। इसके 12GB रैम और 256GB | 512GB इंटरनल स्टोरेज गया हैं जो कोई भी काम को बड़े ही आसानी से हेंडल कर सकते हैं।

इस प्रोसेसर से गेमिंग हो या मल्टीटास्किंग, हर काम को स्मूथली हैंडल करने में सक्षम हैं। इसके अलावा, इस फोन में Mali-G615 MC2 का GPU दिया गया है, जो ग्राफिक्स डिज़ाइन के परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाता है।

Motorola Moto S50 Camera Review

Motorola के Moto S50 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया गया हैं जिसमे 50 मेगापिक्सल Sony IMX896 प्राइमरी कैमरा सेंसर, 13 मेगापिक्सल गैलेक्सीकोर GC13A2 अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10 मेगापिक्सल सैमसंग S5K3K1 टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया हैं जो OIS सपोर्ट करता हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस कैमरे से आप हाई-क्वालिटी फोटो और वीडियो शूट AI फीचर्स के साथ कर सकते हैं जिसमे डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, फोकस मोड तथा अन्य फीचर्स भी शामिल हैं।

इसकी सेल्फी कैमरे की बात करे तो इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो AI फीचर्स से लेंस हैं इस सेल्फी कैमरे में नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड, और एआई ब्यूटी जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं, जो फोटो और विडियो लेने में काफी मजेदार होते हैं।

Motorola Moto S50 Battery/ Charging and other features

इस फोन में काफी लम्बे समय तक चलने वाला 5000mAh की बड़ी बैटरी दिया गया हैं जिसे 67W के फ़ास्ट चार्जर से मात्र 55 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं यह फोन Hello UI पर आधारित Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया गया हैं। 

इसके अलावा इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक का सपोर्ट दिया हैं इस फोन में 5G कनेक्टिविटी जैसे और भी बहुत फीचर्स भी शामिल हैं।

Motorola Moto S50 Price, Launch date in India

Motorola Moto S50 Specifications & Reviews
Motorola Moto S50 Specifications & Reviews

इस स्मार्टफोन के फीचर्स के हिसाब से इसकी शुरुआती कीमत 12GB | 256GB का प्राइस 2,199 युआन (लगभग ₹26,032) तथा 12GB | 256GB का प्राइस 2,499 युआन  (लगभग ₹29,391) रखा हालाँकि इस फोन को माइक्रो SD कार्ड  की मदद से स्टोरेज को बढ़ा सकते नहीं हैं, यह फोन 05 सितम्बर 2024 में लॉन्च किया हैं।

यह फोन अन्य सभी देशो में मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट और प्रमुख ई-कॉमर्स जैसे Amazon, Flipkart जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स पर पर्सिमोन ऑरेंज, फ्लोरा ब्लू और लैटे जैसे कलर में उपलब्ध हैं। जहाँ से इस फोन को खरीद कर भरपूर आनंद ले सकते हैं हालांकि, इसकी सही कीमत और उपलब्धता के लिए अपने नजदीकी रिटेलर या ऑनलाइन स्टोर पर जाकर जरुर चेक करें।

अस्वीकरण : हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस स्मार्टफ़ोन की दी गई जानकारी 100% सही है। कोई भी फोन लेने से पहले उस फोन से जुडी सम्पूर्ण जानकारी जरूर प्राप्त कर ले।
MobileMotorola Moto S50Motorola Moto S50 5GMotorola Moto S50 5G Amazon IndiaMotorola Moto S50 5G Camera GlassMotorola Moto S50 5G in bangladeshMotorola Moto S50 5G in japanese yenMotorola Moto S50 5G in PhilippinesMotorola Moto S50 5G priceMotorola Moto S50 5G price in chinaMotorola Moto S50 5G price in FijiMotorola Moto S50 5G price in indiaMotorola Moto S50 5G price in pakistanMotorola Moto S50 5G SmartphoneMotorola Moto S50 5G specificationsMotorola Moto S50 5G usa priceMotorola New Look 5GSamsung galaxy j15 prime price in bangladeshSAMSUNG Galaxy J15 Prime price in India SAMSUNG Galaxy J15 Prime price in PakistanToday Wold

Surendra KushWaha

Hii, it's me Surendra KushWaha. I'm a English, Hindi content writer with over 5+ years of experience. I provide Daily Latest Tech News, Technology, Automobile, Education etc... English, Hindi Content for TODAY WOLD Site...

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Animated Floating Buttons Join Now WhatsApp Join Now Telegram