टेक मार्केट में मचा धमाल! कर दिया Oppo ने जबरदस्त फीचर्स के साथ Oppo Reno 11 Pro 5G लॉन्च इसकी फीचर्स जानकर हो जाएँगे आप भी हैरान

By Surendra KushWaha

Published on:

Oppo Reno 11 Pro 5G Specifications

Oppo Reno 11 Pro 5G: अगर आप सुपर फास्ट चलने वाला 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते है जो बेहतरीन डिजाइन में हो, तो यह फोन आपके लिए सबसे बेस्ट फोन साबित हो सकता हैं,

क्योकि इसके डिजाइन ऐसा बनाया गया हैं की इस फोन को देख कर आप भी हो जाएगे हैरान। इस स्मार्टफोन सम्पूर्ण बॉडी बनाने के लिए पॉलीकार्बोनेट यानी प्लास्टिक का इस्तेमाल किया है और इसमे प्रीमियम लुक देने लिए ग्लास मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह फोन गुड लुकिंग और स्टाइलिश नजर आते हैं।

इसके बेक पेनल मे मार्बल वाली फिनिशिंग दिया गया हैं यह फिनिशिंग उंगली का निशान होने से बचाते हैं। और बहूत सारे फीचर्स जो नीचे विस्तार से दिया गया हैं।

आइए जानते हैं Oppo Reno 11 Pro 5G स्मार्टफोन को खरीदने से पहले डिज़ाइन, डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी, और सॉफ़्टवेयर, Price और Launch Date जैसे Full Specifications? इस फोन की सभी जानकारी के लिए बने रहिए आर्टिकल के आखिरी तक।

Oppo Reno 11 Pro 5G Specifications क्या हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स

Oppo Reno 11 Pro 5G: स्मार्टफोन मे AMOLED 6.74-इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ दिया हैं। जिसका रिजॉल्यूशन 1240×2772 पिक्सल (FHD+) है।

इस फोन का पिक्सल डेंसिटी 450 पिक्सल प्रति इंच आस्पेक्ट रेशियो हैं इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर लगा हैं जो इस फ़ोन को काफी फ़ास्ट बिना किसी लेगिंग के चलता हैं,

यह स्मार्टफोन बनाने के लिए सम्पूर्ण बॉडी को पॉलीकार्बोनेट यानी प्लास्टिक का इस्तेमाल किया है और इसमे प्रीमियम लुक देने लिए ग्लास मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह फोन गुड लुकिंग और स्टाइलिश नजर आते हैं।

इसके बेक पेनल मे मार्बल वाली फिनिशिंग दिया गया हैं यह फिनिशिंग उंगली का निशान होने से बचाते हैं। और बहूत सारे फीचर्स जो नीचे विस्तार से दिया गया हैं।

Oppo Reno 11 Pro 5G Camera क्या हैं इस स्मार्टफोन के कैमरा के फीचर्स

Oppo Reno 11 Pro 5G Camera
Oppo Reno 11 Pro 5G Camera
Camera SpecificationsVideo Capabilities
Rear Camera
Main: 50MP; f/1.8; FOV 84°; 6P lens; AF; OIS4K@30fps, 1080P@60fps/30fps, 720P@60fps/30fps supported
Ultra-wide angle: 8MP; f/2.2; FOV 112°; 5P lens; Fixed Focus1080P@60fps supported for EIS videos
Telephoto: 32MP; f/2; FOV 49°; 6P lens; AFVideo zoom supported
Front Camera720P@240fps, 720P@960fps, 1080P@120fps, 1080P@480fps supported for slow-motion videos
32MP; f/2.4; FOV 90°; 5P lens; AF; open-loop focus motor; OIS not supported1080P@30fps supported for Time-lapse (interval settings: 10X, 60X, 120X, 480X, 960X)

Oppo Reno 11 Pro 5G: स्मार्टफोन मे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया हैं, 50 मेगापिक्सल + 32-मेगापिक्सल + मेगापिक्सल 50 मेगापिक्सल जिसमे 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया है।

वही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगाया गया हैं जिससे विडियो कालिंग के साथ-साथ अच्छी-अच्छी फोटो ले सकते हैं।

Oppo Reno 11 Pro 5G Display क्या हैं इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले के फीचर्स

Oppo Reno 11 Pro 5G: स्मार्टफोन मे AMOLED 6.74-इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ दिया हैं। जिसका रिजॉल्यूशन 1240×2772 पिक्सल (FHD+) है।

इस फोन का पिक्सल डेंसिटी 450 पिक्सल प्रति इंच आस्पेक्ट रेशियो हैं यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसके डिस्प्ले प्रोटेक्शन  ड्रेगनट्रेल स्टार 2 ग्लास का उपयोग किया गया हैं

इसमें HDR10+ का सपोर्ट मिलता है इस फोन से गेम खेलते समय बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देखने को  मिलेगा। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 950 निट्स तक दिया गया  है।

कंपनी इस फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस को और भी बेहतर करने की प्रयास कर रहे है। इस प्राइस रेंज में आने वाले iQOO Neo 9 Pro 5G में 2,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलता है।

Oppo Reno 11 Pro 5G Processor  क्या हैं इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर के फीचर्स

Oppo Reno 11 Pro 5G: स्मार्टफोन मे लगा प्रोसेसर काफी अमेजिंग लगाया गया हैं इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर लगा हैं जो इस फ़ोन को काफी फ़ास्ट बिना किसी लेगिंग के चलता हैं इससे एक साथ मल्टी-टास्किंग कर सकते हैं।

पिछले साल लॉन्च हुए लगभग सभी फ्लैगशिप स्मार्टफोन में मिले थे। लेकिन इस फोन पर लंबे समय तक हाई ग्राफिक्स गेम खेल सकते हैं। साथ ही, इस फोन में आप एक साथ कई ऐप्स भी ओपन कर सकते हैं।

इस फोन का वजन 181.00 ग्राम है तथा यह फोन तीन अलग-अलग कलर Pearl, White और Rock Grey कलर में मिलता हैं।

Oppo Reno 11 Pro 5G RAM, Storage  क्या हैं इस स्मार्टफोन के रेम, स्टोरेज फीचर्स

Moto G85 5G Back RAM & Storage: इस फोन में काफी जबरदस्त 12GB रैम और 256GB , 512GB इनबिल्ट 2 स्टोरेज दिया हैं जो इस फोन को और भी काफी फ़ास्ट बनता हैं इस रेम और स्टोरेज से काफी हाई पॉवर वाले गेमिंग भी आसानी से खेल सकते हैं तथा कई सारे फाइल और फोल्डर रख सकते हैं।

वही इस फोन में 4600mAh का पावरफुल बैटरी दिया गया हैं जिसे 80W के SUPERVOOC चार्जर से मात्र 45 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं, इस फोन को एक बार चार्ज करने पर पुरे दिन भर भरपूर विडियो, गेमिंग तथा अन्य कार्यो का आनंद ले सकते हैं।

Oppo Reno 11 Pro 5G Launch date in India, Price in India

दोस्तों Oppo Reno 11 Pro 5G स्मार्टफ़ोन भारत में 12 जनवरी 2024 में Pearl White और Rock Grey कलर में लॉन्च हुआ जिसका प्राइस ₹37,999 हैं, इसे लॉन्च होने के बाद इस स्मार्टफोन कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट, अमेज़न इंडिया और फ्लिफ्कार्ड जैसे अन्य स्टोर पर आसानी से खरीद सकते हैं।

इस फोन से जुड़ी जानकारी से सम्बंधित कोई भी अन्य जानकारी के लिए हमें जरुर कमेंट करे “”धन्यवाद””

Surendra KushWaha

Hey, I am Surendra Kushwaha. I am a Hindi content writer with more than three years of experience. I specialize in writing Hindi content on Technology and Mobile for Today Wold Blog.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Animated Floating Buttons Join Now WhatsApp Join Now Telegram