Indian मार्केट में तबाही मचाने आ गए 8,999 रु० में 6GB रेम वाले जबरदस्त 5G स्मार्टफोन Realme C65 5G सुपर फीचर्स के साथ!

By Surendra KushWaha

Published on:

Realme C65 5G

Realme ने इंडियन मार्केट में किया सबसे सस्ते प्राइस में 5G स्मार्टफोन लॉन्च Realme C65 5G तगड़े फीचर्स के साथ। Realme ऐसे ही फोन को लॉन्च करने की तलाश कर रहे थे, जिससे हर यूजर 5G का आनंद ले सके। 

सभी कंपनी एक से बढ़कर एक नए नए फीचर्स के साथ 5G लॉन्च करते जा रहे हैं, लेकिन इतने कम प्राइस में आज तक कोई भी 5G सपोर्टेड कोई भी फोन लॉन्च नहीं किए।

अगर आप सभी ऐसे ही स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं जो रक्षाबंधन के गिफ्ट में कम से कम प्राइस में सुपर फ़ास्ट स्पीड से का मजा दे, पुरे दिन भर विना फ़ोन को बार बार चार्ज किए तो यह स्मार्टफोन आपके लिए सबसे बेस्ट साबित होंगे।

अगर आप तेज रफ्तार वाला 5G नेटवर्क और दमदार कैमरा परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेहतरीन स्मार्टफोन हो सकते हैं आइए जानते हैं खरीदने से पहले इस स्मार्टफोन की Specifications, Price और Launch Date जैसे अन्य जानकारी।

Realme C65 5G Specifications, क्या इस हैं स्मार्ट फोन की फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme के 5G स्मार्टफोन में स्पीड और परफॉर्मेंस के मामले में काफी जबरदस्त हैं। क्योकि इसमें Octa-core का MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर लगाया गया हैं जो 2.4GHz की सुपर की स्पीड मे चलने वाले सुपर प्रोसेसर है। 

यह 6GB रैम के साथ LPDDR4x के साथ सुपर फ़ास्ट स्पीड से आपके देनिक कार्यों को आसानी से संभाल लेंगे। यदि आप मल्टीटास्किंग कर रहे हों, हाई-ग्राफिक्स गेम्स खेल रहे हों या फिर फोटो और वीडियो एडिटिंग कर रहे हों, तो यह फोन आपके लिए सबसे बेस्ट साबित हो सकता हैं।

इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा लगाया है, जिससे विडियो और फोटो लेने मे काफी आनंद आएगा। इसमें लगी डिस्प्ले साइज 6.74 इंच हैं जो का full HD+ डिस्प्ले के साथ आता हैं, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन से लेंस हैं। जो 1.07 Billion Colors को सपोर्ट करता हैं 

यह हाई डेफिनिशन+ रिजॉल्यूशन (1604×720 pixels) और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 500nit typ/HBM 625 निट्स हैं तथा यह HDR10+ को सपोर्ट करता हैं। इस फोन में स्टीरियो स्पीकर दिया गया हैं जो IP68 रेटिंग के साथ आएगा जो धूल और पानी के प्रति प्रतिरोधी बनाती है।

Realme C65 5G Camera, क्या है इस स्मार्ट फोन के कैमरा की फीचर्स

Realme के 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा लगाया गया हैं जिसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया हैं।

जो OIS फीचर्स, 3X ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करते हैं, जिससे पोर्ट्रेट मोड, फोटो, 1080P/30fps में वीडियो रिकार्ड, दस्तावेज़, स्लो-मोड़, टाइम-लैप्स, प्रो, लाइव फोटो, रात्रि मोड जैसी सुविधा दिया गया हैं।

जिसका भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं वही इसमें लगी दूसरी कैमरा 3x टेलीफोटो से लेंस की तरह काम करते हैं जिससे फोटो और विडियो बनाने पर बैकग्राउंड में बहुत मदद करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस फोन की सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया हैं जिससे विडियो रिकॉर्ड, कालिंग और अच्छी सेल्फी ले सकते हैं। इस कैमरे में भी रात्रि मोड, पोर्ट्रेट, फोटो, वीडियो, लाइव फोटो जैसी सुविधा उपलब्ध हैं, जिससे रात में भी विडियो कॉल और अपना सेल्फी ले सकते हैं।

Realme C65 5G Display, क्या है इस स्मार्ट फोन के  डिस्प्ले की फीचर्स

Realme स्मार्टफोन में 6.74 इंच का Full HD+ डिस्प्ले  लगाया गया हैं, जो Eye Comfort डिस्प्ले हैं जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हैं।  यह डिस्प्ले 500nit typ/HBM 625 निट्स की पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन के साथ HDR10+ का सपोर्ट करता हैं। जिसका हाई डेफिनिशन+ रिजॉल्यूशन 1604×720 pixels हैं।

इस डिस्प्ले में स्क्रॉलिंग और गेमिंग के दौरान बेहद स्मूथ और फ्लुइड परफॉर्मेंस के लिए 500nit typ/HBM 625 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दिया हैं। जिससे काफी फ़ास्ट और स्क्रॉलिंग और गेमिंग के दौरान बेहद स्मूथ और फ्लुइड परफॉर्मेंस देता हैं। जिससे अधिक रंगों  का उत्पादन हो तथा इस फोन में Corning Gorilla Glass 5 का इनर एमोलेड LTPO फोल्डिंग डिस्प्ले लगाया  हैं, जो गिरने पर खरोंच और टूटने से बचाता हैं। तथा इस फोन को लॉक या अनलॉक करने के लिए Fingerprint Scanner दिया हैं।

Realme C65 5G RAM, Storage, क्या है इस स्मार्ट फोन के RAM, Storage की फीचर्स

Realme स्मार्टफोन में मल्टीटास्किंग और स्टोरेज के लिए दमदार कॉम्बिनेशन दिया हैं। इसमें 4GB/6GB तक LPDDR4X रैम + 128GB तक UFS4.0 इंटरनल स्टोरेज दिया गया हैं जो Octa-Core का MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर के साथ काफी फ़ास्ट काम करता हैं।

यह प्रोसेसर 2.4GHz की सुपर की स्पीड मे चलने वाले सुपर प्रोसेसर है। यह Android 14 के साथ दिया हैं।  जो मल्टीपल टैब्स, ब्राउजिंग, एक साथ कई ऐप्स के बीच स्विच होकर जाने में सक्षम होंगे। इतने स्टोरेज में गेम्स, फिल्में, तस्वीरें और संगीत आसानी से स्टोर कर सकते हैं।

अगर आपको भविष्य में और ज़्यादा स्टोरेज की ज़रूरत पड़े, तो आप 2TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें ARM G57 MC2 जीपीयू का ग्राफिक्स लगाया गया हैं जिससे ग्राफिक्स एडिटिंग करने में और भी आसान होता हैं।

Realme C65 5G Processor इस स्मार्टफोन की प्रोसेसर की फीचर्स 

Realme  स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर दिया हैं जो सुपर की स्पीड मे चलने वाले Android 14, Origin OS वर्जन के साथ हैं। जो मल्टीपल टैब्स, ब्राउजिंग, एक साथ कई ऐप्स के बीच स्विच होकर जाने में सक्षम होंगे। 

अगर आप हाई स्पीड इंटरनेट ब्राउज़िंग, सोशल मीडिया का इस्तेमाल, वीडियो देखना और गेम खेलना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए बेस्ट  हो सकता हैं क्योंकी इसमें कोई भी काम आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस फोन मैं ARM G57 MC2 जीपीयू का ग्राफिक्स दिया हैं जिससे एडिटिंग करने में और भी आसान होता हैं। इस फोन की बैटरी की बात करे तो इसमे 5000mAh की लिथियम की बड़ी बैटरी दिया हैं, जो नॉन-रिमूवेबल हैं, इसे 15W Quick Charge वाले वायर चार्जर मात्र 60 से 70 मिनट मे 100 % चार्ज कर सकते हैं। इस फोन को एक बार चार्ज करने पर 22 से 24 घंटा आसानी से इस्तेमाल कर पाएँगे।

Realme C65 5G Launch date in India, Price in India

Realme C65 5G
Realme C65 5G

Realme स्मार्टफोन इंडियन टेक मार्केट में 26 जून 2024 को लॉन्च किया गया जिसका प्राइस 10,499 रु० रखा। इस फोन के प्राइस रेम और स्टोरेज के अनुसार अलग अलग रखा यह फोन मार्केट में दो कलर में उपलब्ध हैं Feather Green, Glowing Black यह स्मार्टफ़ोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, अमेज़न इंडिया और फ्लिफ्कार्ड जैसे अन्य स्टोर उपलब्ध हैं।

RAM/ StoragePrice
Realme C65 5G 4GB+64GB10,499 रूपये
Realme C65 5G 4GB+128GB11,499 रूपये
Realme C65 5G 6GB+128GB12,499 रूपये
MobilePrice in IndiaRealme C65 5GRealme Narzo 70 Pro 5GToday Woldvivo t3 pro 5g drone camera

Surendra KushWaha

Hii, it's me Surendra KushWaha. I'm a English, Hindi content writer with over 5+ years of experience. I provide Daily Latest Tech News, Technology, Automobile, Education etc... English, Hindi Content for TODAY WOLD Site...

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Animated Floating Buttons Join Now WhatsApp Join Now Telegram