realme narzo N55 Review: realme के इस फीचर्स ने किया सबको हैरान! जानें क्या हैं पूरा सच!

By Surendra KushWaha

Published on:

realme narzo N55 Review

realme ने बजट सेगमेंट में किया सबसे बेहतरिंग स्मार्टफोन लॉन्च realme narzo N55 Review इसमें दे दिया ऐसा फीचर्स जिसे जानकर आप भी हो जाएँगे हैरान! इसे लॉन्च किया स्लिम प्रोफाइल और मैट फिनिश के साथ जो देता हैं हमेशा प्रीमियम लुक!

Realme के इस स्मार्टफ़ोन को यूजर के काफी आकर्षक बनाया गया हैं, जो प्रीमियम लुक प्रदान करता हैं यह फोन काफी हल्के वजन में मार्केट में उतारा गया हैं जिसे लम्बे समय तक उपयोग करने में कोई परेशानी देखने को नहीं मिलेंगे इसमें लगा दिया मीडियाटेक हीलियो G88 का प्रोसेसर।

अगर आप सभी ऐसे ही स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं जो हमेशा प्रीमियम लुक का  मजा दे, वो भी कम से कम प्राइस में तो यह स्मार्टफोन आपके लिए सबसे बेस्ट साबित होंगे।

आइए जानते हैं realme स्मार्टफोन को खरीदने से पहले realme narzo N55 Review, डिज़ाइन, डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी, और सॉफ़्टवेयर, Price और Launch Date जैसे Full Specifications? इस फोन की सभी जानकारी के लिए बने रहिए आर्टिकल के आखिरी तक।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Contents

realme narzo N55 Review and Specifications, क्या हैं इस स्मार्टफोन की फीचर्स?

realme narzo N55 Review and Specifications,
realme narzo N55 Review and Specifications,

realme के realme narzo N55 Review की बात करे तो इस फोन में काफी आकर्षक डिज़ाइन तथा स्लिम प्रोफाइल और मैट फिनिश के साथ बनाया गया हैं, जिससे इस फोन का लुक काफी प्रीमियम देखने में लगता हैं। इस फोन की एक और सबसे खास बात, 

यह हैं की इसे लम्बे समय तक अपने हाथो में यूज करने के लिए इसका वजन काफी हल्का दिया गया हैं जो यूजर को बहुत पसंद आने वाला हैं इस फोन में बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट्स देखने को मिलाने वले हैं जिससे कुछ यूज़र्स को परेशान कर सकता है। बाकि इसकी फीचर्स काफी जबरदस्त हैं।

realme narzo N55 Camera Review, क्या है इस स्मार्टफोन की कैमरा फीचर्स?

realme narzo N55 Camera Review
realme narzo N55 Camera Review

realme narzo N55 में डुअल रियर कैमरा देखने को मिलने वाले हैं, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर शामिल है। जो डेलाइट फोटोग्राफी के लिए काफी  अच्छा प्रदर्शन करता है यह कैमरा लाइटिंग वाले जगह पर काफी यूजर के अनुकूल फोटो और विडियो बनाने में सक्षम हैं 

इस स्मार्टफोन की सेल्फी कैमरे की बात करे तो इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया हैं जिससे विडियो कॉल तथा अपना सेल्फी नाइट मोड, एआई ब्यूटी मोड, और पोर्ट्रेट मोड जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ काफी अच्छे ले सकते हैं।

realme narzo N55 Display Review, क्या है इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले फीचर्स?

realme narzo N55 स्मार्टफ़ोन में 6.72 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया हैं, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। जिसकी क्वालिटी जीवंत और शार्प हैं जो धूप में भी बड़ी ही आसानी से  स्क्रीन को देखी जा सकती हैं।

हालांकि इस फोन में गहरे काले रंग और बेहतर तरीके से देखने के लिए  AMOLED की सुविधा नहीं दिया गया हैं यही आप Realme के बेहतरीन डिस्प्ले फीचर्स के साथ जाना हैं तो Realme GT 6T 5G आपके लिए बेस्ट ओफ्सन होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

realme narzo N55 RAM/ Storage, and Processor Review क्या है इस स्मार्ट फोन के रेम/ स्टोरेज और प्रोसेसर की फीचर्स

इस स्मार्टफोन में दो अलग- अलग रेम और स्टोरेज देखने को मिलेंगे जो 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के साथ हैं इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर दिया गया है, जो UI 4.0 के साथ आता है यह Android 13 वर्जन के साथ आता हैं। इस फोन में कुछ प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स (bloatware) हो सकते हैं, जिन्हें आप अनइंस्टॉल कर सकते हैं।

इस प्रोसेसर से साधारण गेमिंग तथा दिन-प्रतिदिन के कामों को बिना हेंगिंग के बड़े ही आसानी से पुरे दिन भर चला सकते हैं हालांकि, हाई-एंड गेम्स खेलने पर थोड़ी गर्मी महसूस हो सकती है फिर भी आंशिक रूप से हाई-एंड गेम्स खेल सकते हैं 

इस स्मार्टफ़ोन में पुरे दिन भर से ज्यादा चलने के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी दिया गया हैं 33W फास्ट चार्जिंग से मात्र 45 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं,  यह बैटरी लाइफ नार्मल यूसेज के लिए बढ़िया है, लेकिन हैवी यूजर्स को दिन में एक बार चार्जिंग की जरूरत पड़ सकती है।

realme narzo N55 Launch date in India, Price in India

realme narzo N55 को भारत में 12 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया। यह स्मार्टफोन अपने बेहतरीन फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है। इस फ़ोन की शुरुआती कीमत ₹9,999 रखी गई है इसे लॉन्च होने के बाद इस स्मार्टफोन को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट, अमेज़न इंडिया और फ्लिफ्कार्ड जैसे अन्य स्टोर पर Prime Black और Prime Blue इन दो कलर ऑप्शन पर आसानी से खरीद पाएँगे।

विशेषताप्राइस
realme narzo N55 4GB /64 GB
₹9,999
realme narzo N55 6GB/128 GB₹10,899

निष्कर्ष

realme का realme narzo N55 एक अच्छा बजट स्मार्टफोन है, जिसमें डिस्प्ले, परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ जैसी प्रमुख चीजें ठीक-ठाक कम बजट वालो से लिए काफी अच्छा हैं। अगर आप एक मिड-रेंज बजट में एक अच्छे दिखने वाले और भरोसेमंद स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो realme narzo N55 स्मार्टफ़ोन सही विकल्प शाबित हो सकता है। हालांकि, अगर आप बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस और AMOLED डिस्प्ले वाले फोन की तलाश में हैं, तो आपको अन्य स्मार्टफोन पर विचार करना चाहिए। जैसे- Realme GT 6T 5G, Realme 10 Pro Plus 5G, Realme 13 Pro 5G

इस फोन से जुड़ी जानकारी से सम्बंधित कोई भी अन्य जानकारी के लिए हमें जरुर कमेंट करे 

“”धन्यवाद””

BSNL 5G SmartPhoneBSNL 5G SmartPhone CameraMobileRealme Narzo N55 smartphoneRealme Narzo N55 Smartphone 2024Realme Narzo N55 Smartphone CameraRealme Narzo N55 Smartphone PriceRealme Narzo N55 Smartphone SpecificationRealme Narzo N55 Smartphone इमेजRealme Narzo N55 Smartphone डिटेल्सRealme Narzo N55 smartphone परफॉर्मेंसRealme Narzo N55 smartphone मॉडलToday Woldvivo t3 pro 5g drone camera

Surendra KushWaha

Hii, it's me Surendra KushWaha. I'm a Hindi content writer with over 5+ years of experience. I provide Daily Latest Tech, Technology News, Automobile, Education etc... Hindi Content for TODAY WOLD Site...

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Animated Floating Buttons Join Now WhatsApp Join Now Telegram