Realme P1 Pro 5G – Price in India, Specifications & Features | Mobile Phone

By Surendra KushWaha

Updated on:

Realme P1 Pro 5G – Price in India, Specifications & Features | Mobile Phone

Realme P1 Pro 5G – in India (2024): ₹19,999 to ₹21,999 Know the specifications and reviews of Realme P1 Pro 5G. See what are the prices of Realme P1 Pro 5G in different stores.

Realme ने Indian मार्केट में किया लॉन्च सबसे कम बजट में धमाकेदार स्मार्टफोन Realme P1 5G जिसकी फीचर्स जानकर आप भी हो जाएँगे हैरान! इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने से पहले ही कंपनी ने दे दिया लॉन्च अर्ली बर्ड सेल ऑफर देने का ऐलान यह अर्ली बर्ड सेल ऑफर  Flipkart और Realme की आधिकारिक वेबसाइट पर देखने को मिलेंगे।

यह P सीरिज को एक साथ दो हैंडसेट Realme P1 और Realme P1 Pro लॉन्च करने जा रहे हैं, यह स्मार्टफोन अप्रैल 2024 में ही लॉन्च होगे ऐसे में सभी लोग जानने के लिए परेशान हो रहे होंगे की

आइए जानते हैं Realme P1 Pro 5G स्मार्टफोन को खरीदने से पहले डिज़ाइन, डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी, और सॉफ़्टवेयर, Price और Launch Date Reviews जैसे Full Reviews/ Specifications? इस फोन की सभी जानकारी के लिए बने रहिए आर्टिकल के आखिरी तक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Contents

Realme P1 Pro 5G Specifications

Realme P1 Pro 5G Specifications
Realme P1 Pro 5G Specifications

P सीरिज का यह जबरदस्त स्मार्टफोन Realme P1 Pro 5G. जिसमे दे दिया भर भर कर फीचर्स 6.7 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ, इस फोन में दिया हैं 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस 1.07 Billion Colors को सपोर्ट करते है।

इस फोन में प्रोसेसर की बात करे तो फोन में Processor Snapdragon® 6 Gen 1 चिपसेट का प्रोसेसर दिया गया हैं, जो 8GB रैम के साथ सुपर फ़ास्ट स्पीड से आपके देनिक कार्यों को आसानी से संभाल लेगा

यदि आप मल्टीटास्किंग कर रहे हों, हाई-ग्राफिक्स गेम्स खेल रहे हों या फिर फोटो और वीडियो एडिटिंग कर रहे हों, तो यह फोन आपके लिए सबसे बेस्ट साबित हो सकता हैं।

Realme P1 Pro 5G Camera

Realme P1 Pro 5G स्मार्टफोन में कैमरा काफी जबरदस्त मिलने वाला हैं जो 50MP AI फीचर्स वाला प्राइमरी केमरा दिया हैं जो Sony LYT-600 OIS सेंसर के साथ DSLR कैमरा आता हैं।

इतने मेगापिक्सल वाले कैमरे के साथ आप बेहद ही शार्प और डीटेल्ड तस्वीरें ले सकते हैं। साथ ही, कम रोशनी में भी फोटोग्राफी के लिए नाइट मोड और AI फीचर्स दिया गया हैं। साथ ही इस फोन में अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो लेंस जैसे सहायक कैमरे भी मिलने की संभावना है।

इस फोन के सेल्फी कैमरे की बात करे तो इसमें  16MP Ultra-Wide सेल्फी कैमरा दिया जाएगा, जिससे अच्छी क्वालिटी की तस्वीरें और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme P1 Pro 5G Display

Realme P1 Pro 5G Display
Realme P1 Pro 5G Display

Realme P1 Pro 5G स्मार्टफोन में डिस्प्ले यूजर्स को निराश नहीं करेगा क्योकि इसमें 6.7 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले दिया हैं 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ, जो 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 1.07 Billion Colors और 2412×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करते है। जिससे खासतौर पर फास्ट-Paced गेम्स खेलने का मजा दोगुना मिलता हैं।

Realme P1 Pro 5G Processor

Realme P1 Pro 5G Processor
Realme P1 Pro 5G Processor

Realme P1 Pro 5G स्मार्टफोन में लेटेस्ट जेनरेशन का सुपर फ़ास्ट Processor Snapdragon® 6 Gen 1 चिपसेट का प्रोसेसर दिया गया, जो 8GB रैम के साथ सुपर फ़ास्ट स्पीड से आपके देनिक कार्यों को आसानी से संभाल लेगा।

यदि आप मल्टीटास्किंग कर रहे हों, हाई-ग्राफिक्स गेम्स खेल रहे हों या फिर फोटो और वीडियो एडिटिंग कर रहे हों, तो यह फोन आपके लिए सबसे बेस्ट साबित हो सकता हैं। 

Realme P1 Pro 5G RAM, Storage

Realme P1 Pro 5G RAM, Storage
Realme P1 Pro 5G RAM, Storage

Realme P1 Pro 5G स्मार्टफोन रेम और स्टोरेज को लेकर निराश नहीं करने वाला हैं क्योकि इसमें 8GB रैम, 128GB, 256GB स्टोरेज के साथ दिया हैं, जो मल्टीटास्किंग और हाई-परफॉर्मेंस गेमिंग के लिए काफी अच्छा है। यह स्टोरेज आपके हाई-रिज़ॉल्यूशन फोटो और वीडियो, एप्स, गेम्स और अन्य फाइल्स को आसानी से स्टोर करने के लिए प्रयाप्त हैं।

ऐसे यूजर जिसको ज्यादा स्टोरेज की जरुरत पड़ती हैं उसके लिए यह फोन काफी अच्छा हैं। इस फोन के लिए एक खुशखबरी खबर हो सकती है क्योंकि माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट देखने को मिलता हैं।

Realme P1 Pro 5G Battery, Charger

Realme P1 Pro 5G Battery, Charger
Realme P1 Pro 5G Battery, Charger

Realme P1 Pro 5G स्मार्टफोन में पुरे दिन भर साथ देने के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दिए हैं, जो 45W SUPERVOOC Charge फास्ट चार्जिंग से मात्र 48 मिनट मे फूल चार्ज कर सकते हैं। इसे एक बार फूल चार्ज करने पर 20 से 22 घंटा तक आसानी से चला सकते हैं।

Realme P1 Pro 5G launch date in India, Price in India

इस स्मार्टफोन के फीचर्स के हिसाब से इसकी शुरुआती कीमत 8GB | 128GB का प्राइस ₹19,999, 8GB | 256GB का प्राइस ₹20,999 तथा 12GB |256GB का प्राइस ₹21,999 रखा हालाँकि यह फोन मार्च या 15 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया गया था।

यह फोन अन्य सभी देशो में सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और प्रमुख ई-कॉमर्स जैसे AmazonFlipkart जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स पर बहुत जल्द उपलब्ध होंगे। जहाँ से इस फोन को खरीद कर भरपूर आनंद ले सकते हैं हालांकि, इसकी सही कीमत और उपलब्धता के लिए अपने नजदीकी रिटेलर या ऑनलाइन स्टोर पर जाकर जरुर चेक करें।

अस्वीकरण : हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस फोन की दी गई जानकारी 100% सही है। कोई भी फोन लेने से पहले उस फोन से जुडी सम्पूर्ण जानकारी जरूर प्राप्त कर ले।
MobileRealme P1 ProRealme P1 Pro 5GRealme P1 Pro 5G DetailsRealme P1 Pro 5G launch date in IndiaRealme P1 Pro 5G priceRealme P1 Pro 5G SpecificationsToday Wold

Surendra KushWaha

Hii, it's me Surendra KushWaha. I'm a Hindi content writer with over 5+ years of experience. I provide Daily Latest Tech, Technology News, Automobile, Education etc... Hindi Content for TODAY WOLD Site...

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Animated Floating Buttons Join Now WhatsApp Join Now Telegram