SAMSUNG Galaxy M54 5G – Price in India, Specifications & Features | Mobile Phone

By Surendra KushWaha

Published on:

SAMSUNG Galaxy M54 5G – Price in India, Specifications & Features | Mobile Phone

SAMSUNG Galaxy M54 5G – Price in India (2024): Rs. 27,999 to Rs. 31,999. Know the specifications and reviews of this smartphone. Also see what is the price of this phone at different stores?.

SAMSUNG किया नए स्मार्टफोन SAMSUNG Galaxy M54 5G लॉन्च। इसमें दे दिया सबसे बेहतरीन फीचर्स और दमदार स्पेसिफिकेशन्स। सैमसंग का यह नया फोन मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया, जो कि 5G कनेक्टिविटी से लैस है। 

आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन को खरीदने से पहले डिज़ाइन, डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी, और सॉफ़्टवेयर, Price और Launch Date Reviews जैसे Full Reviews/ Specifications? इस फोन की सभी जानकारी के लिए बने रहिए आर्टिकल के आखिरी तक!

SAMSUNG Galaxy M54 5G Reviews, Specifications & Features

Display➔ इसमें 6.78 inch का Super AMOLED Plus पंच होल कटआउट वाला डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया हैं जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 pixels हैं और रिफ्रेश रेट 120Hz. यह फोन 1750 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस पर काम करता हैं, इस फोन को स्क्रैच से बचाने के लिए इस फोन के आगे और पीछे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया हैं 

Camera➔  इसमें 108MP का AI से लेंस प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा 10x ऑप्टिकल जूम के साथ तथा  2MP का कैमरा दिया हैं जिससे 3X और 10X पेरिस्कोप-स्टाइल ऑप्टिकल ज़ूम कर सकते हैं। वही 32MP का सेल्फी कैमरा दिया हैं जिसमे सेल्फी, नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड, और एआई ब्यूटी जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।

RAM | Storage➔ इसमें 6GB | 8GB रैम और 128GB | 256GB तक एक्सपैंडबल इंटरनल स्टोरेज गया हैं जो कोई भी काम को बड़े ही आसानी से हेंडल कर सकते हैं। इस फोन में 12GB रेम के साथ 512GB और 1TB स्टोरेज भी उपलब्ध है, लेकिन यह भारत में लॉन्च नहीं किया हैं।

Processor➔ इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 का प्रोसेसर दिया गया है, जो 5G कनेक्टिविटी के साथ बेहतर स्मूथ और फास्ट परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं। इसके अलावा, इसमें Adreno 730 का GPU दिया हैं, जो ग्राफिक्स डिज़ाइन के परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाता है।

Operating System➔ इस फोन में डॉल्बी एटमॉस के साथ Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया जिसमे S पेन का सपोर्ट है, जो एक क्लीन और यूज़र-फ्रेंडली इंटरफेस प्रदान करता है। 

Connectivity➔ इसमें 5G कनेक्टिविटी के के साथ, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 5.9, अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB), NFC और 4G VoLTE जैसे वायरलेस कनेक्टिविटी का फीचर्स दिया हैं। जिससे इन सब का उपयोग बड़े ही आसानी से कर सकते हैं। इसमें दो सिम ट्रे और दो फिजिकल नैनो-सिम लगाने का ओफ्सन दिया हैं जिसमे फिजिकल सिम और एक eSIM का उपयोग कर सकते हैं।

SAMSUNG Galaxy M54 5G Other Features

Battery➔ इसमें 6000mAh की नॉन-रिमूवेबल Li-ion बैटरी दिया है जिसे 45W के फ़ास्ट चार्जर से मात्र 55 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं इसे एक बार चार्ज करने पर 30 से 35 घंटे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Security➔ इसमें सुरक्षा के लिए इन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक दिया हैं यह फोन काफी स्लिम बनाया गया हैं जिसमे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा की सपोर्ट मोजूद हैं।

Phone Colour | Sensor➔  इसमें लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, और प्रोक्सिमिटी सेंसर शामिल भी शामिल किया गया हैं। जिसे फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट और बरगंडी Colour में लॉन्च किया। 

SAMSUNG Galaxy M54 5G Price, Launch date in India

SAMSUNG Galaxy M54 5G Price➔ इस स्मार्टफोन के फीचर्स के हिसाब से इसकी शुरुआती कीमत लगभग Rs. 27,999 से Rs. 31,999 तक रखा गया हैं, हालाँकि इस फोन को माइक्रो SD कार्ड का ओफ्सन दिया गया हैं जिससे स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।

SAMSUNG Galaxy M54 5G Launch date➔ यह स्मार्टफोन 17 दिसम्बर 2024 में लॉन्च किया जाएगा। जिसे अन्य सभी देशो में सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और प्रमुख ई-कॉमर्स जैसे Amazon, Flipkart जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स पर खरीद सकते हैं।

अस्वीकरण : हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस फोन की दी गई जानकारी 100% सही है। कोई भी फोन लेने से पहले उस फोन से जुडी सम्पूर्ण जानकारी जरूर प्राप्त कर ले।

Surendra KushWaha

Hey, I am Surendra Kushwaha. I am a Hindi content writer with more than three years of experience. I specialize in writing Hindi content on Technology and Mobile for Today Wold Blog.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Animated Floating Buttons Join Now WhatsApp Join Now Telegram