SAMSUNG Galaxy S25 Price under Rs. 1,XX,999 launched with 1TB Storage | Know full Specifications & Features. See here what are the prices of Galaxy S25 in different stores..
SAMSUNG करने जा रहे ‘S25’ सीरीज की सबसे पावरफुल SAMSUNG Galaxy S25 Ultra, Galaxy S25+ तथा Galaxy S25 स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च। जिसमे डाल दिया ऐसा फीचर्स जिसे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, यह फोन 5G दोर का सबसे लेटेस्ट वर्जन होने वाले हैं जिसमे 12GB से 16GB तक का रेम की क्षमता हैं जिसका प्राइस एक नार्मल स्मार्टफोन की तरह रखा गया हैं।
आइए जानते हैं 2025 के शुरुआत में लॉन्च होने वाले बेहतरीन और आकर्षक डिजाइन में SAMSUNG Galaxy S25 Ultra, Galaxy S25+ तथा Galaxy S25 पतला और स्लिम स्मार्टफोन की Price, Launch date जैसे Full Reviews/ Specifications. जो आपके लिए सबसे सबसे बेस्ट स्मार्टफोन हो सकता है।
SAMSUNG Galaxy S25 Price, Full Reviews/ Specifications
SAMSUNG इस स्मार्टफोन में Octa Core का लेटेस्ट वर्जन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया हैं जो 6nm का बेस्ट प्रोसेसर हैं यह प्रोसेसर 3.5GHz से 4.47GHz तक की क्लॉक स्पीड पर वर्क करता है, जो न केवल बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रादान करता हैं, बल्कि इसकी स्टाइलिश डिजाइन भी काफी आकर्षक है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट 5G टेक्नोलॉजी से लैस है, जो तेज़ इंटरनेट स्पीड के साथ हाई ग्राफिक्स डिज़ाइन, बेहतर स्मूथ और सुपर फास्ट प्रफोर्मेंस प्रदान करता हैं।
Galaxy S25 Display➔ इस स्मार्टफ़ोन में 6.2 inch का FHD+ के साथ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया हैं, जिसका रेजोल्यूशन 1080px × 2340 pixels हैं । यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता हैं, जिसमे 2600 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस सपोर्ट शामिल हैं।
Galaxy S25+ Display➔ इस स्मार्टफ़ोन में 6.7 inch का Quad HD+ के साथ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया हैं, जिसका रेजोल्यूशन 1440px × 3120 pixels हैं। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता हैं, जिसमे 4600 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस सपोर्ट शामिल हैं।
Galaxy S25 Ultra Display➔ इस स्मार्टफ़ोन में 6.78 inch का Quad HD+ के साथ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया हैं जिसका रेजोल्यूशन 1440px × 3120 pixels हैं। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता हैं, जिसमे 4600 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस सपोर्ट शामिल हैं।
S-Pen Feature➔ Galaxy S25 Ultra में Advanced S-Pen के फीचर्स का सपोर्ट दिया जाएगा जिसमे एयर जेस्चर, मल्टी-फंक्शन बटन, और सटीक राइटिंग जैसे फीचर्स शामिल होंगे, जिसे एयर जेस्चर से आप S-Pen को हवा में हिलाकर ऐप्स को बड़े ही आसानी से मल्टी-फ़ंक्शन बटन से कंट्रोल कर सकते हैं।
Galaxy S25, S25+ Camera➔ इस स्मार्टफ़ोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया हैं, जिससे अच्छी क्वालिटी में फोटो और UHD8K, 4K विडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे वही 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर तथा 10MP का डेथ कैमरा सेंसर दिया है, जो फोटो और विडियो को प्रीमियम लेवल का लुक प्रदान करेंगे।
Galaxy S25 Ultra Camera➔ इस स्मार्टफ़ोन में DSLR जैसी काम करने वाली 200MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा जिससे अच्छी क्वालिटी में फोटो और UHD8K, 4K विडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे वही 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर तथा 50MP+ 10MP का डेथ कैमरा सेंसर दिया जाएगा जो फोटो और विडियो को प्रीमियम लेवल का लुक प्रदान करेंगे।
Selfie Camera➔ इन तीनो स्मार्टफोन में विडियो कॉल तथा सेल्फी लेने के लिए 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया हैं, जिससे UHD8K, 4K तक के विडियो को रिकॉर्ड, विडियो कॉल तथा अपना सेल्फी ले सकेंगे।
RAM | Storage➔ Galaxy S25, S25+ स्मार्टफोन में 12GB का LPDDR4X रैम और 256GB | 512GB का UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दिया हैं, वही Galaxy S25 Ultra फ़ोन में 12GB | 16GB का LPDDR5X रैम और 256GB | 512GB तथा 1TB का UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज दिया हैं, जिससे कोई भी डाटा को बड़े ही आसानी से स्टोर कर सकते हैं।
Processor➔ इस फ़ोन में Qualcomm का लेटेस्ट वर्जन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया हैं जो 4nm का बेस्ट प्रोसेसर हैं यह प्रोसेसर 3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर वर्क करता है, जिसमे Android 14, S25 Ultra में Android 16 वर्जन के साथ इस्तेमाल किया जाएगा।
Battery➔ इसमें 5000mAh की नॉन-रिमूवेबल Li-ion बैटरी दिया जाएगा जिसे 80W के अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग से लगभग 35 मिनट में 100% चार्ज कर सकते हैं।
SAMSUNG Galaxy S25 Price in India, Launch date in India
SAMSUNG Galaxy S25 Price➔ यह तीनो स्मार्टफोन अलग अलग वेरिएंट पर लॉन्च किया जिसमे Galaxy S25 की कीमत भारत में 12GB | 256GB का 84,999 रुपये, 12GB | 512GB का 92,999 रुपये से शुरू होगी, वही Galaxy S25+ की कीमत भारत में 12GB | 256GB का 74,299 रुपये, 12GB | 512GB का 96,699 रुपये से शुरू होगी
SAMSUNG Galaxy S25 Ultra Price➔ की कीमत भारत में 12GB | 256GB का 1,34,999 रुपये, 16GB | 512GB का 1,44,999 रुपये तथा 16GB | 1TB का 1,64,999 रुपये शुरू से होगी।
SAMSUNG Galaxy S25 Launch Date➔ लीक जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन को भारत तथा ग्लोबल मार्केट में Blue White Slice और Lunar Titanium कलर में 22 फरवरी 2025 तक में लॉन्च किया, जिसे “Online Store, Amazon & Flipkart” पर या नजदीकी स्टोर/शॉप से खरीद सकते हैं।
Disclaimer
हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस स्मार्टफ़ोन की दी गई जानकारी 100% सही है। कोई भी फोन लेने से पहले उस फोन से जुडी सम्पूर्ण जानकारी जरूर प्राप्त करे।
|| धन्यवाद ||