SAMSUNG S25 Ultra release date in India (2025): ₹1,24,999 to ₹1,49,999 ($1489.17 to $1787.01). Know the specifications and reviews of this smartphone. Also see what is the price of this phone at different stores?
SAMSUNG के फ्लैगशिप स्मार्टफोन S सीरीज़ में जल्द ही SAMSUNG S25 Ultra जुड़ने वाला है, जो अपनी प्रीमियम क्वालिटी और नई तकनीक से लेंस हैं। अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इससे जुड़े कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं, जो इसे स्मार्टफोन बाज़ार में खास बनाते हैं।
आइए जानते हैं SAMSUNG S25 Ultra स्मार्टफोन को खरीदने से पहले डिज़ाइन, डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी, और सॉफ़्टवेयर, Price और Launch Date Reviews जैसे Full Reviews/ Specifications? इस फोन की सभी जानकारी के लिए बने रहिए आर्टिकल के आखिरी तक!
SAMSUNG S25 Ultra Display and Design Review
Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में 6.8 इंच का Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट मोजूद हैं। इसकी 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस इसे तेज रोशनी में भी क्लियर विजिबिलिटी प्रदान करती है। इस डिस्प्ले में 1440 x 3120 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन का सपोर्ट दिया हैं, जिससे आप अल्ट्रा-एचडी क्वालिटी में वीडियो और गेम का आनंद ले सकते हैं।
इस फोन को काफी प्रीमियम डिज़ाइन में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 162.8 x 77.6 x 8.2 mm का स्लिम प्रोफाइल और 219 ग्राम का वजन दिया जाएगा। इसमें टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जो इस फोन को काफी मजबूती के साथ एक प्रीमियम फील प्रदान करता हैं।
इसमें Corning Gorilla Armor ग्लास का प्रयोग किया गया है जो इसे स्क्रैच से बचाएगा। साथ ही, यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे पानी और धूल से काफी सुरक्षित रखने में मदद करता हैं । इसमें एक स्टाइलस पेन का सपोर्ट भी सपोर्ट दिया हैं, जिसमें ब्लूटूथ इंटीग्रेशन और जाइरोस्कोप जैसे फीचर्स शामिल हैं, जिससे आप नोट्स ले सकते हैं, स्केच बना सकते हैं और फोटो को आसानी से एडिट कर सकते हैं। यह पेन प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मदद करता है और इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है।
SAMSUNG S25 Ultra Camera Review
इस फोन में काफी जबरदस्त क्वाड कैमरा सेटअप दिया हैं जिसमे 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो OIS और मल्टी-डायरेक्शनल PDAF जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके अलावा इस फोन में 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो, 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी शामिल हैं, जिससे 8K वीडियो रिकॉर्डिंग बड़े ही आसानी कर सकते हैं, जो इसे प्रोफेशनल लेवल का कैमरा बनाता है।
इस फोन में काफी प्रोफेशनल लेवल का सेल्फी कैमरे लगाया गया हैं जो 12 मेगापिक्सल का हैं, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, HDR10+ सपोर्ट करता है, जिससे वीडियो क्वालिटी और भी बेहतर होती है। इस सेल्फी कैमरे में नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड, और एआई ब्यूटी जैसे कई फीचर्स दिए जाएँगे, जो फोटो और विडियो लेने में काफी मजेदार होते हैं।
SAMSUNG S25 Ultra Processor and Performance Review
Samsung S25 Ultra स्मार्टफोन को Android 15 पर लॉन्च किया जाएगा जिसमे One UI 7 का सपोर्ट दिया हैं। जिसमे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 5G चिपसेट का उपयोग किया है, जो 3nm प्रोसेस पर लेंस हैं, इसमें Adreno 830 GPU का सपोर्ट दिया हैं जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग करने में शानदार शाबित होंगे। इसमें काफी बड़ी स्टोरेज 256GB, 512GB और 1TB का स्टोरेज दिया हैं जो 12GB और 16GB की RAM साथ इस फोन को बड़े से बड़े कामो को आसानी से हल करने में सक्षम होंगे
SAMSUNG S25 Ultra Battery/ Charging and other features
इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दिया हैं, जो लंबे समय तक चलने के लिए पर्याप्त है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग और 25W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। इस फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि Samsung S25 Ultra स्मार्टफोन 30 मिनट में 65% तक में फुल चार्ज हो सकता है। इसके अलावा, इसमें 4.5W का रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर्स दिया हैं।
यह फोन Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.3, NFC और GPS जैसे फीचर्स से लेंस हैं, जिसमे Samsung DeX और Samsung Wireless DeX को भी सपोर्ट करता है, जिससे आप इसे एक डेस्कटॉप कंप्यूटर की तरह इस फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह स्मार्टफोन Titanium Black, Titanium Blue, Titanium Gray और Titanium Silver रंगों में उपलब्ध होंगे जो प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ को और मजबूत करने में सक्षम होंगे।
SAMSUNG S25 Ultra release date in India, Launch date in India
यह स्मार्टफोन फीचर्स के हिसाब से इसकी शुरुआती कीमत भारत तथा अन्य देशो में ₹1,24,999 से ₹1,49,999 ($1489.17 से $1787.01) रखा जा सकता है। यह फोन जनवरी 2025 या फरबरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है जो तीन अलग-अलग वेरिएंट 12GB RAM | 256GB स्टोरेज, 16GB RAM | 512GB स्टोरेज तथा 16GB RAM | 1TB स्टोरेज में शमिल होंगे।
यह फोन अन्य सभी देशो में सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और प्रमुख ई-कॉमर्स जैसे Amazon, Flipkart जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स पर बहुत उपलब्ध होंगे। जहाँ से इस फोन को खरीद कर भरपूर आनंद ले सकते हैं हालांकि, इसकी सही कीमत और उपलब्धता के लिए अपने नजदीकी रिटेलर या ऑनलाइन स्टोर पर जाकर जरुर चेक करें।
अस्वीकरण : हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस फोन की दी गई जानकारी 100% सही है। कोई भी फोन लेने से पहले उस फोन से जुडी सम्पूर्ण जानकारी जरूर प्राप्त कर ले।
1 thought on “SAMSUNG S25 Ultra release date in India, Specifications & Features | Mobile Phone”