मार्केट में आ गया तबाही मचाने वीवो का Vivo T3 5G फोन उड़ गई सभी कंपनी की होश!

By Surendra KushWaha

Published on:

मार्केट में आ गया तबाही मचाने वीवो का Vivo T3 5G फोन उड़ गई सभी कंपनी की होश!

Vivo T3 5G पिछले साल लॉन्च हुए धमाकेदार स्मार्ट फोन Vivo T2 5G की सफलता के बाद, कंपनी ने इस साल 2024 भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo T3 5G लॉन्च किया है।

यह स्मार्टफोन गेमर्स और टेक से जुड़े लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो किफायती दाम में दमदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन चाहते हैं।

अगर अगर आप तेज रफ्तार वाला 5G नेटवर्क और दमदार कैमरा परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेहतरीन स्मार्टफोन हो सकते हैं

तो आइए इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत इत्यादि के बारे में जानते है।

Vivo T3 5G जाने क्या है इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स 

Vivo T3 5G स्मार्ट फोन में 6.67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले लगाया गया हैं, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हैं और 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का समर्थन करती है।

इस स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर लगा हैं यह 8GB रैम के साथ आ सकता है। तथा स्टोरेज के लिए 128GB और 256GB दिया है। इसके अलावा, कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

डिवाइस में 5000mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। इस स्मार्टफोन की एक खास बात यह है की इसमें धूल और पानी से कुछ हद तक सुरक्षा के लिए IP54 रेटिंग की सुरक्षा दिया है।

pecificationDetails
Release DateExpected release on March 27, 2024
Weight185.5 g or 188 g (depending on variant)
Dimensions163.2 x 75.8 x 7.8 mm or 8.0 mm (thickness)
DisplayType: AMOLED, 120Hz, 1800 nits (peak)
Size: 6.67 inches, 1080 x 2400 pixels
ProcessorMediaTek Dimensity 7200 (4 nm) octa-core CPU
RAM8GB 
Storage Options128GB internal storage
256GB internal storage
Main CameraDual: 50 MP (wide, f/1.8, PDAF, OIS) + 2 MP (depth)
Video: 4K@30fps, 1080p@30fps, OIS
Selfie CameraSingle: 16 MP (wide)
Video: 1080p@30fps
BatteryType: 5000 mAh, non-removable
Charging: 44W wired
Operating SystemAndroid 14, Funtouch 14
Other FeaturesIP54 dust and splash resistant
Fingerprint sensor: Under-display, optical
ColorsCosmic BlueCrystal Flake
Price Rs 19,999

Vivo T3 5G Camera जाने क्या हैं इस स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्ड

Vivo T3 5G Camera जाने क्या हैं इस स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्ड
Vivo T3 5G Camera जाने क्या हैं इस स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्ड

Vivo T3 5G स्मार्टफोन मे Sony IMX882 सेंसर लगाया हैं जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ आता है, जिससे 4K वीडियो 30FPS पर रिकॉर्ड कर सकते है।

इसके अलावा, इसमें 2x पोर्ट्रेट ज़ूम की सुविधा भी है। इसके 50 मेगापिक्सल मुख्य केमरे से सभी का मन मोह लेने वाला हैं क्योकि इसमे OIS फीचर्ड से लैस एफ/1.79 अपर्चर वाला लेंस शामिल है।

इसके साथ 2 मेगापिक्सल का बोका लेंस भी दिया हैं जो कभी भी कही भी विडियो ओर फोटो लेने पर DCLR जैसा अनुभव देखने को मिलेगा वही Vivo T3 Pro 5G स्मार्टफोन मे यह फीचर्ड Vivo T3 5G से काफी अलग दिया गया हैं।

Vivo T3 5G Display जाने क्या हैं इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले फीचर्ड

Vivo T3 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले मनोरंजन और गेमिंग के लिए बहुत ही शानदार हैं क्योकि इसमे 6.67 इंच की FHD+ AMOLED क्रिस्प डिस्प्ले लगा हैं जो सुपर स्मूथ स्क्रॉलिंग के साथ काम करता हैं

इस फोन को तेज धूप मे देखने के लिए 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दिया हैं जिससे आसानी से अपने फोन पर कंटेंट देख पाएंगे यह फीचर्ड Vivo T3 Pro 5G स्मार्टफोन मे काफी  जबरदस्त दिया हैं।

Vivo T3 5G RAM, ROM जाने क्या हैं इस स्मार्टफोन के RAM & ROM फीचर्ड

Vivo T3 5G RAM, ROM जाने क्या हैं इस स्मार्टफोन के RAM & ROM फीचर्ड
Vivo T3 5G Prosser

Vivo T3 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर लगा हैं जो 4नैनोमीटर  चिपसेट फेब्रिकेशन्स पर बना है जिससे इस स्मार्टफ़ोन की स्पीड काफी हद तक बढ़ी रहती हैं

इस स्मार्टफ़ोन में एंड्रॉयड 14 वर्जन का इस्तेमाल किया गया हैं। साथ ही इस फोन में 8GB का रेम 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ दिया हैं

इसमें एक और बात सामने आ रही की कंपनी इस फोन में फिजिकल रैम भी दे सकते हैं यह अनुमान के तोर पर बताया गया हैं क्योकि आजकल सभी नए नए स्मार्टफ़ोन में यह फीचर्ड देने लगे हैं।

Vivo T3 5G Battery, Charger  जाने क्या हैं इस स्मार्टफोन के बेट्री, चार्जर फीचर्ड

Vivo T3 5G Battery, Charger  जाने क्या हैं इस स्मार्टफोन के बेट्री, चार्जर फीचर्ड
Vivo T3 5G Battery, Charger  जाने क्या हैं इस स्मार्टफोन के बेट्री, चार्जर फीचर्ड
इसे भी पढ़े--  Vivo T3 Pro 5G Drone Camera वाला स्मार्टफोन 

Vivo T3 में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो एक पूरे दिन भर चलेगी इसे चार्ज करने के लिए 44Wका फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट दिया हैं , जिससे आप बैटरी को मात्र 30 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकते हैं।

Vivo T3 5G में एक Super Battery Saver मोड भी है, जो बैटरी की स्टैंडबाय बेकअप टाइम बढ़ाता है। भारी उपयोग, जिसमें गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग, और फोटोग्राफी शामिल है, के दौरान भी यह फोन एक पूरे दिन तक चल सकता है।

Vivo T3 5G Charger  जाने क्या हैं इस स्मार्टफोन के चार्जर फीचर्ड
Vivo T3 5G Charger  जाने क्या हैं इस स्मार्टफोन के चार्जर फीचर्ड

Vivo T3 5G Launch, Price in India यह स्मार्टफ़ोन कब लॉन्च होंगे और क्या हैं इसके प्राइस 

Vivo T3 5G स्मार्टफ़ोन  21 मार्च 2024 को भारत में लॉन्च करेगा यह बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन है, जिसे खासकर गेमर्स और ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है

इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 18,999रु० से 23,000रु० रुपये के बीच हो सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 23,000रु० से कम हो सकती है।

अब आपको थोड़ा इंतजार करना होगा और देखना होगा कि कंपनी आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत का ऐलान कब करती है।

FAQs Vivo T3 5G

What is the price of Vivo T3 5G? क्या है Vivo T3 5G की कीमत?

Vivo T3 5G स्मार्टफ़ोन की कीमत अभी तक आधिकारिक द्वारा ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन भारत में इसकी कीमत ₹18,999 से ₹23,000 के बीच होने का अनुमान है। यह एक मिड- बजट 5G स्मार्टफोन है जिसे 21 मार्च 2024 को लॉन्च किया जाएगा।  आप इसे Flipkart पर खरीद सकेंगे।

Which processor is in Vivo T3? Vivo T3 में कौन सा प्रोसेसर है?

Vivo T3 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले मनोरंजन और गेमिंग के लिए बहुत ही शानदार हैं क्योकि इसमे 6.67 इंच की FHD+ AMOLED क्रिस्प डिस्प्ले लगा हैं जो सुपर स्मूथ स्क्रॉलिंग के साथ काम करता हैं इस फोन को तेज धूप मे देखने के लिए 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दिया हैं जिससे आसानी से अपने फोन पर कंटेंट देख पाएंगे यह फीचर्ड Vivo T3 Pro 5G स्मार्टफोन मे काफी  जबरदस्त दिया हैं।

Vivo T3 5G की बैटरी लाइफ क्या हो सकती है?

Vivo T3 में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो एक पूरे दिन भर चलेगी इसे चार्ज करने के लिए 44Wका फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट दिया हैं , जिससे आप बैटरी को मात्र 30 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकते हैं। Vivo T3 5G में एक Super Battery Saver मोड भी है, जो बैटरी की स्टैंडबाय बेकअप टाइम बढ़ाता है। भारी उपयोग, जिसमें गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग, और फोटोग्राफी शामिल है, के दौरान भी यह फोन एक पूरे दिन तक चल सकता है।

Surendra KushWaha

Hey, I am Surendra Kushwaha. I am a Hindi content writer with more than three years of experience. I specialize in writing Hindi content on Technology and Mobile for Today Wold Blog.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Animated Floating Buttons Join Now WhatsApp Join Now Telegram