Vivo V40 SE 5G स्मार्टफोन लॉन्च होते ही उड़ गयी सभी कंपनी की होश दे दिया इस फोन में भर भर के फीचर्स!

By Surendra KushWaha

Published on:

Vivo V40 SE 5G स्मार्टफोन लॉन्च होते ही उड़ गयी सभी कंपनी की होश दे दिया इस फोन में भर भर के फीचर्स!

Vivo आये दिनों Indian मार्केट मे तहलका मचाते आ रहे हैं इसी बीच Vivo ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किए जिसे जानकर हो जाएँगे हैरान। यह स्मार्टफोन पतली और जबरदस्त डिजाइन में दमदार परफॉर्मेंस के साथ Indian मार्केट में मार्च महीने में लॉन्च किए

Vivo ने इस फ़ोन का नाम Vivo V40 SE 5G रखा। इस फोन में भर भर कर फीचर्स दिए हैं यह फोन 5G तकनीक से लैस है, जो आपको सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड का अनुभव कराएगा।

अगर आप तेज रफ्तार का 5G नेटवर्क और दमदार ट्रिपल रियर कैमरा बेस्ट परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेहतरीन स्मार्टफोन हो सकते हैं

आइए जानते हैं Vivo V40 SE 5G स्मार्टफोन को खरीदने से पहले डिज़ाइन, डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी, और सॉफ़्टवेयर, Price और Launch Date Reviews जैसे Full Reviews/ Specifications? इस फोन की सभी जानकारी के लिए बने रहिए आर्टिकल के आखिरी तक।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Contents

Vivo V40 SE 5G Specifications इस स्मार्टफोन की अमेजिंग फीचर्स और क्वालिटी 

Vivo V40 SE 5G स्मार्टफोन में स्पीड और परफॉर्मेंस के मामले में काफी जबरदस्त हैं। क्योकि इसमें 4nm प्रोसेस पर बने Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर लगाया हैं,

जो 8GB रैम के साथ सुपर फ़ास्ट स्पीड से आपके देनिक कार्यों को आसानी से संभाल लेगा यदि आप मल्टीटास्किंग कर रहे हों, हाई-ग्राफिक्स गेम्स खेल रहे हों या फिर फोटो और वीडियो एडिटिंग कर रहे हों, तो .

यह फोन आपके लिए सबसे बेस्ट साबित हो सकता हैं। इस फोन में 50MP का AI प्राइमरी कैमरा लगाया है, जो DSLR की तरह अमेजिंग और क्वालिटी का हैं जिससे विडियो और फोटो लेने मे काफी आनंद आएगा इसमें लगी डिस्प्ले साइज 6.67 इंच हैं जो सुपर AMOLED  डिस्प्ले के साथ हैं  जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हैं।

Vivo V40 SE 5G Camera इस स्मार्टफोन की अमेजिंग कैमरा फीचर्स और क्वालिटी 

Vivo V40 SE 5G Camera
Vivo V40 SE 5G Camera

Vivo V40 SE 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा दिया हैं काफी जबरदस्त हैं जिसमे 50MP AI फीचर्स वाला प्राइमरी केमरा दिया हैं  इतने मेगापिक्सल वाले कैमरे के साथ आप बेहद ही शार्प और डीटेल्ड तस्वीरें ले सकते हैं।

साथ ही, कम रोशनी में भी फोटोग्राफी के लिए नाइट मोड का फीचर्स दिया गया हैं तथा 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शानदार लैंडस्केप और ग्रुप फोटोज के लिए बेहतरीन है। और 2MP का मैक्रो लेंस क्लोज-अप शॉट्स दिया हैं।

फोटो लेने या विडियो बनाने में काफी मदद करता हैं। इस फोन के सेल्फी कैमरे की बात करे तो इसमें  16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा, जिससे अच्छी क्वालिटी की तस्वीरें और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo V40 SE 5G Display इस स्मार्टफोन की अमेजिंग डिस्प्ले फीचर्स और क्वालिटी 

Vivo V40 SE 5G Display
Vivo V40 SE 5G Display

Vivo V40 SE 5G स्मार्टफोन में डिस्प्ले यूजर्स को निराश नहीं करेगा क्योकि इसमें 6.67 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दिए हैं। जिसका रेजोल्यूशन 2400 × 1080 Pixels (FHD+) हैं।

जिससे किसी भी चीज को देखने में डीप ब्लैक्स, रिच कलर्स और शानदार कॉन्ट्रास्ट देखने को मिलेगा इस फोन में सुपर स्मूथ स्क्रॉलिंग के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट दिया हैं। साथ ही यह फोन 1800 nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ, आप तेज धूप में भी आसानी से डिस्प्ले को देख सकते हैं।

Vivo V40 SE 5G Processor इस स्मार्टफोन की अमेजिंग प्रोसेसर की फीचर्स और क्वालिटी

Vivo V40 SE 5G स्मार्टफोन में 4nm प्रोसेस पर बने Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2  प्रोसेसर लगाया हैं  जो 8GB LPDDR4x रैम को साथ ही 8GB तक की वर्चुअल का रैम एक्सपेंशन देखने को मिलेंगे।

जो सुपर फ़ास्ट स्पीड से आपके देनिक कार्यों को आसानी से संभाल लेगा। यह प्रोसेसर बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ-साथ बैटरी की खपत को भी कम रखता है। अगर आप एक ऐसा फोन चाहते हैं जो तेज और लेग-फ्री हो बेस्ट परफॉर्मेंस दे, तो यह फोन आपके लिए Vivo T3 Pro 5G स्मार्टफोन सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

Vivo V40 SE 5G RAM, Storage इस स्मार्टफोन की अमेजिंग रेम, स्टोरेज की फीचर्स और क्वालिटी 

Vivo V40 SE 5G स्मार्टफोन रेम और स्टोरेज को लेकर निराश नहीं करने वाला हैं क्योकि इसमें 8GB की LPDDR4x रैम, 256GB स्टोरेज के साथ दिया हैं। जो मल्टीटास्किंग और हाई-परफॉर्मेंस गेमिंग के लिए काफी अच्छा है।

यह स्टोरेज आपके हाई-रिज़ॉल्यूशन फोटो और वीडियो, एप्स, गेम्स और अन्य फाइल्स को आसानी से स्टोर करने के लिए प्रयाप्त हैं। इस फोन में आप अपनी जरुरत के हिसाब से फिजिकल रैम के साथ मिलकर कुल 16GB तक रैम लगा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसे यूजर जिसको ज्यादा स्टोरेज की जरुरत पड़ती हैं उसके लिए यह फोन काफी अच्छा हैं। इस फोन 1TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट हैं जिसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Vivo V40 SE 5G Battery, Charger इस स्मार्टफोन की अमेजिंग बैटरी, चार्जर की फीचर्स और क्वालिटी 

Vivo V40 SE 5G स्मार्टफोन में पुरे दिन भर साथ देने के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी Moderate  दिए हैं जिसे 44W फास्ट चार्जिंग से मात्र 15 मिनट में 30% चार्ज कर सकते हैं यह फोन को फुल चार्ज करने में 50 मिनट का समय हैं। इसे एक बार फूल चार्ज करने पर 20 से 22 घंटा तक आसानी से चला सकते हैं।

Vivo V40 SE 5G launch date in India, Price in India

Vivo V40 SE 5G स्मार्टफोन 27 मार्च 2024 को लॉन्च किया जिसका प्राइस ₹27,990 रखा यह स्मार्ट फोन दो अलग अलग Crystal Black, Leather कलर मे मिलेगा। इस फोन का डिजाइन काफी अन्य फोन से हटकर बनाया गया हैं।

Chargerivo V40 SE 5G BatteryMobilePrice in IndiaToday WoldVivo T3 Pro 5GVivo V40 SE 5G CameraVivo V40 SE 5G DisplayVivo V40 SE 5G ProcessorVivo V40 SE 5G RAMVivo V40 SE 5G Specifications

Surendra KushWaha

Hii, it's me Surendra KushWaha. I'm a Hindi content writer with over 5+ years of experience. I provide Daily Latest Tech, Technology News, Automobile, Education etc... Hindi Content for TODAY WOLD Site...

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Animated Floating Buttons Join Now WhatsApp Join Now Telegram