आज कल टेक मार्केट में तेजी से 5G स्मार्टफोन की मांग तेजी से बढ़ रहे हैं, उसी बीच Vivo ने जबरदस्त स्मार्टफोन Vivo X Fold3 Pro लॉन्च करने जा रहे हैं।
सभी कंपनी एक से बढ़कर एक नए नए फीचर्स के साथ 5G लॉन्च करते जा रहे हैं जिससे सभी कंपनी के 5G स्मार्टफोन आज कल सुर्ख़ियो मे आने लगा हैं।
अगर आप सभी ऐसे ही स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं जो कम से कम प्राइस में सुपर फ़ास्ट स्पीड से 5G स्पीड का मजा दे, पुरे दिन भर विना फ़ोन को बार बार चार्ज किए तो यह स्मार्टफोन आपके लिए सबसे बेस्ट साबित होंगे।
अगर आप तेज रफ्तार वाला 5G नेटवर्क और दमदार कैमरा परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेहतरीन स्मार्टफोन हो सकते हैं आइए जानते हैं खरीदने से पहले इस स्मार्टफोन की Specifications, Price और Launch Date जैसे अन्य जानकारी।
Vivo X Fold3 Pro Specifications, क्या इस हैं स्मार्ट फोन की फीचर्स
Vivo के 5G स्मार्टफोन में स्पीड और परफॉर्मेंस के मामले में काफी जबरदस्त हैं। क्योकि इसमें Octa-core का थर्ड जेनरेशन का Snapdragon 8 प्रोसेसर लगाया गया हैं जो 3.3GHz x1 + 3.0GHz x2 + 3.2GHz x3 + 2.3GHz x2 की सुपर की स्पीड मे चलने वाले सुपर प्रोसेसर है। यह 16GB रैम के साथ UFS4.0 के साथ सुपर फ़ास्ट स्पीड से आपके देनिक कार्यों को आसानी से संभाल लेंगे।
यदि आप मल्टीटास्किंग कर रहे हों, हाई-ग्राफिक्स गेम्स खेल रहे हों या फिर फोटो और वीडियो एडिटिंग कर रहे हों, तो यह फोन आपके लिए सबसे बेस्ट साबित हो सकता हैं। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा लगाया है, जिससे विडियो और फोटो लेने मे काफी आनंद आएगा।
इसमें लगी डिस्प्ले साइज 6.53 इंच हैं जो 3D कर्व्ड डिस्प्ले तथा 8.03 इंच की इनर एमोलेड LTPO फोल्डिंग डिस्प्ले के साथ हैं, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन से लेंस हैं। जो 1.07 Billion Colors को सपोर्ट करता हैं
यह हाई डेफिनिशन+ रिजॉल्यूशन (2480×2200 pixels) और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स हैं तथा यहHDR10+ को सपोर्ट करता हैं। इस फोन में स्टीरियो स्पीकर दिया गया हैं जो IP68 रेटिंग के साथ आएगा जो धूल और पानी के प्रति प्रतिरोधी बनाती है।
Vivo X Fold3 Pro Camera, क्या है इस स्मार्ट फोन के कैमरा की फीचर्स
Vivo के 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा लगाया गया हैं जिसमे 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा सेंसिंग प्राइमरी कैमरा सेंसर, और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया हैं।
जो OIS फीचर्स, 3X ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करते हैं, जिससे पोर्ट्रेट मोड, फोटो, 8K/30fps में वीडियो रिकार्ड, दस्तावेज़, स्लो-मोड़, टाइम-लैप्स, प्रो, लाइव फोटो, रात्रि मोड जैसी सुविधा दिया गया हैं।
जिसका भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं वही दूसरा 64MP 3x टेलीफोटो से लेंस कैमरा सेंसर दिया हैं जिससे फोटो और विडियो बनाने पर बैकग्राउंड में बहुत मदद करते हैं।
इस फोन की सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसमें 32 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया हैं जिससे विडियो रिकॉर्ड, कालिंग और अच्छी सेल्फी ले सकते हैं। इस कैमरे में भी रात्रि मोड, पोर्ट्रेट, फोटो, वीडियो, लाइव फोटो जैसी सुविधा उपलब्ध हैं, जिससे रात में भी विडियो कॉल और अपना सेल्फी ले सकते हैं।
Vivo X Fold3 Pro Display, क्या है इस स्मार्ट फोन के डिस्प्ले की फीचर्स
Vivo स्मार्टफोन में 6.53 इंच कवर डिस्प्ले और 8.03 इंच की इनर एमोलेड LTPO फोल्डिंग डिस्प्ले दिया गया हैं, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हैं।
यह डिस्प्ले 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन के साथ HDR10+ का सपोर्ट करता हैं। जिसका हाई डेफिनिशन+ रिजॉल्यूशन 2480×2200 पिक्सल हैं। इस डिस्प्ले में स्क्रॉलिंग और गेमिंग के दौरान बेहद स्मूथ और फ्लुइड परफॉर्मेंस के लिए 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दिया हैं।
जिससे काफी फ़ास्ट और स्क्रॉलिंग और गेमिंग के दौरान बेहद स्मूथ और फ्लुइड परफॉर्मेंस देता हैं। जिससे अधिक रंगों का उत्पादन हो तथा इस फोन में Corning Gorilla Glass 5 का इनर एमोलेड LTPO फोल्डिंग डिस्प्ले लगाया हैं
जो गिरने पर खरोंच और टूटने से बचाता हैं। तथा इस फोन को लॉक या अनलॉक करने के लिए Fingerprint Scanner दिया हैं।
Vivo X Fold3 Pro RAM, Storage, क्या है इस स्मार्ट फोन के RAM, Storage की फीचर्स
Vivo स्मार्टफोन में मल्टीटास्किंग और स्टोरेज के लिए दमदार कॉम्बिनेशन दिया हैं। इसमें 16GB तक LPDDR5X रैम + 512GB/1TB तक UFS4.0 इंटरनल स्टोरेज दिया गया हैं जो Octa-Core का थर्ड जेनरेशन का Snapdragon 8 प्रोसेसर के साथ काफी फ़ास्ट काम करता हैं।
यह प्रोसेसर 3.3GHz x1 + 3.0GHz x2 + 3.2GHz x3 + 2.3GHz x2 की सुपर की स्पीड मे चलने वाले सुपर प्रोसेसर है। यह Android 14 के साथ दिया हैं।
जो मल्टीपल टैब्स, ब्राउजिंग, एक साथ कई ऐप्स के बीच स्विच होकर जाने में सक्षम होंगे। इतने स्टोरेज में गेम्स, फिल्में, तस्वीरें और संगीत आसानी से स्टोर कर सकते हैं।
अगर आपको भविष्य में और ज़्यादा स्टोरेज की ज़रूरत पड़े, तो आप 1TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एड्रेनो जीपीयू का ग्राफिक्स लगाया गया हैं जिससे ग्राफिक्स एडिटिंग करने में और भी आसान होता हैं।
Vivo X Fold3 Pro Processor इस स्मार्टफोन की प्रोसेसर की फीचर्स
Vivo स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर दिया हैं जो सुपर की स्पीड मे चलने वाले Android 14, Origin OS वर्जन के साथ हैं। जो मल्टीपल टैब्स, ब्राउजिंग, एक साथ कई ऐप्स के बीच स्विच होकर जाने में सक्षम होंगे।
अगर आप हाई स्पीड इंटरनेट ब्राउज़िंग, सोशल मीडिया का इस्तेमाल, वीडियो देखना और गेम खेलना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता हैं क्योंकी इसमें कोई भी काम आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस फोन मैं ड्रेनो जीपीयू का ग्राफिक्स दिया हैं जिससे एडिटिंग करने में और भी आसान होता हैं। इस फोन की बैटरी की बात करे तो इसमे 5700mAh की लिथियम की बड़ी बैटरी दिया हैं, जो नॉन-रिमूवेबल हैं, इसे 100W वायर फास्ट चार्जर तथा 50W का वायरलेंस चार्जर दिया हैं जिसे मात्र 15 मिनट मे 100 % चार्ज कर सकते हैं। इस फोन को एक बार चार्ज करने पर 22 से 24 घंटा आसानी से इस्तेमाल कर पाएँगे।
Vivo X Fold3 Pro Launch date in India, Price in India
Vivo स्मार्टफोन इंडियन टेक मार्केट में जून 2024 को IST पर लॉन्च करने वाला हैं जिसका प्राइस 9999 युआन रखा। जो इंडियन प्राइस 115598.65 रु० हैं। हांलाकि इस फोन में 8GB, 12GB रेम मिलने की संभावना हैं जिसके इसके प्राइस में और कमी दिखने को मिलेंगे। यह स्मार्टफ़ोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेज़न इंडिया पर बहुत जल्द उपलब्ध होंगे।
इसे भी पढ़े-- Vivo X90 Pro, Vivo X Fold3 Pro
FAQs: Vivo X Fold3 Pro
इसकी बैटरी कितने समय चलेगी?
इस फोन की बैटरी की बात करे तो इसमे 5700mAh की लिथियम की बड़ी बैटरी दिया हैं
जो नॉन-रिमूवेबल हैं, इसे 100W वायर फास्ट चार्जर तथा 50W का वायरलेंस चार्जर दिया हैं जिसे मात्र 15 मिनट मे 100 % चार्ज कर सकते हैं। इस फोन को एक बार चार्ज करने पर 22 से 24 घंटा आसानी से इस्तेमाल कर पाएँगे।
Vivo X Fold3 Pro में कितने प्राथमिक सेंसर्स हैं?
इस फोन मे 5 प्राथमिक सेंसर्स दिया हैं जिसमे पहला फिंगरप्रिंट सेंसर हैं जो डिस्प्ले के नीचे फोन को अनलॉक करने का काम कराते हैं, दूसरा एक्सेलरोमीटर जो फोन की गति को मापता हैं, तीसरा जायरोस्कोप यह फोन के ऊपर गति को मापता हैं, चोथा प्रॉक्सिमिटी सेंसर यह फोन के आसपास की गति को मापने का काम करता हैं तथा पाँचवां कंपास जो दिशा सूचक बताता हैं।
1 thought on “Vivo ने किया 16GB रेम 1TB स्टोरेज वाला सबसे जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च Vivo X Fold3 Pro दे दिया इसमें भर भर कर फीचर्स”