टेक मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रहे हैं इसी बीच Vivo X सीरिज का जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च किए Vivo X100 Pro 5G जिसे जानकर हो जाएँगे हैरान।
यह फोन उन लोगो के लिए खास होने वाले हैं जो गेमिंग, विडियो एडिटिंग, कैमरा के शोकिन हैं। क्योकि इस फोन में लगाया हैं 16GB का रेम जिससे गेमिंग, विडियो एडिटिंग में काफी मदद करने वाले हैं।
इस फोन के साथ 150 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लगाया गया हैं जिससे अच्छी कैमरा क्वालिटी के साथ 8K में विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। अगर आप एक अच्छे फोन की तलाश में हैं जिसमे गेमिंग, विडियो एडिटिंग कर सके और कैमरा क्वालिटी अच्छा हो तो,
यह फोन आपके लिए सबसे बेस्ट हैं आइए जानते हैं इस फोन को खरीदने से पहले Specifications, Processor, Price और Launch date इत्यादि।
Vivo X100 Pro 5G Specifications, क्या इस हैं स्मार्ट फोन की फीचर्स
Specification | Details |
---|---|
Brand | Vivo |
Modal | Vivo X100 Pro 5G |
Operating System | Android 14 |
Camera | Back– 50 MP + 50 MP + 50 MP Front– 32MP |
Display | 6.78 inches 2800 x 1260 (FHD+) |
Processor | Dimensity 9300 |
RAM | 16GB |
Storage | 512GB |
Network | 2G, 3G, 4G, 5G |
Vivo के Vivo X100 Pro 5G स्मार्टफोन में काफी जबरदस्त फीचर्स डाला गया हैं। Vivo का Vivo X100 Pro 5G फोन उन लोगो के लिए खास होने वाले हैं जो गेमिंग, विडियो एडिटिंग, कैमरा के शोकिन हैं।
क्योकि इस फोन में लगाया हैं 16GB का रेम जिससे गेमिंग, विडियो एडिटिंग में काफी मदद करने वाले हैं साथ इस इस फोन के साथ 150 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लगाया गया हैं जिससे अच्छी कैमरा क्वालिटी के साथ 8K में विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। तथा इस फोन में 6.78 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले लगाया गया हैं
जो रिफ्रेश रेट 120Hz के साथ आता हैं यह 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करते हैं इसके आलावा इस फ़ोन में 16GB का रेम दिया गया हैं जिससे इस फोन हैंगिंग और स्लो जैसी समस्या उत्पन्न नहीं होंगे।
Vivo X100 Pro 5G Camera, जाने क्या हैं इस स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्ड
Vivo के Vivo X100 Pro 5G स्मार्टफोन में Sony IMX882 सेंसर लगाया हैं जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ आता है, जिससे 8K वीडियो 30FPS पर रिकॉर्ड कर सकते है।
इसके अलावा, इसमें 2x पोर्ट्रेट ज़ूम की सुविधा भी है। इसके 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी केमरे से सभी का मन मोह लेने वाला हैं क्योकि इसमे OIS फीचर्ड से लैस एफ/1.75 अपर्चर वाला लेंस शामिल है।
इसके साथ 50 मेगापिक्सल एफ/2.0 अपर्चर वाला लेंस तथा 50 मेगापिक्सल एफ/2.5 अपर्चर वाला लेंस लगा हैं जिससे कही भी और कभी भी विडियो ओर फोटो लेने पर DCLR जैसा अनुभव देखने को मिलेगा।
इस कैमरे में स्नैपशॉट, पोर्ट्रेट मोड़, हाई रेजोल्यूशन का फोटो, वीडियो, पैनो, अल्ट्रा एचडी डॉक्यूमेंट, स्लो-मो, लॉन्ग एक्सपोजर, टाइम-लैप्स, सुपरमून, एस्ट्रो, लैंडएससी और आर्किट, प्रो, फूड, लाइव फोटो, सिनेमैटिक पोर्ट्रेट जैसी फीचर्स दिया गया हैं।
Vivo X100 Pro 5G Display, क्या है इस स्मार्ट फोन के डिस्प्ले की फीचर्स
Vivo के Vivo X100 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले लगाया गया हैं जिसका रेजोल्यूशन 2800 x 1260 (FHD+) पिक्सेल हैं, जो रिफ्रेश रेट 120Hz के साथ आता हैं।
जिसका पिक्सल डेंसिटी 452 PPI हैं यह डिस्प्ले VM7- Light-Emitting Material से लेंस हैं जिससे सुपर स्मूथ स्क्रॉलिंग और तेज धूप मे देखने के लिए 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ काम करता हैं।
Vivo X100 Pro 5G Display RAM, Storage क्या है इस स्मार्ट फोन के RAM, Storage की फीचर्स
Vivo के Vivo X100 Pro 5G स्मार्टफोन में रेम और स्टोरेज काफी बड़ा दिया गया हैं जिसका RAM 16GB और Storage 512GB हैं जिससे हाई गेमिंग और विडियो एडिटिंग इत्यादि करने में काफी काफी पावरफुल हैं
इस फोन में लेटेस्ट जेनरेशन का प्रोसेसर Dimensity 9300 4 nm के साथ लगाया हैं जिसका स्पीड 3.25 GHz x 1 + 2.85 GHz x 3 + 2.0 GHz x 4 हैं। इस प्रोसेसर के साथ कोई भी एप्लीकेशन या ब्राउज़र पर काम करने में 5G स्पीड महसूस कराएगा। यह फोन Android 14 से लेंस हैं।
इसे भी पढ़े- iPhone के पसीने छुड़ाने वाला आ गया Redmi का शानदार 5G स्मार्टफोन जानने के लिए क्लिक क
Vivo X100 Pro 5G Battery Charger क्या है इस स्मार्ट फोन के बेट्री चार्जर की फीचर्स
Vivo के Vivo X100 Pro 5G स्मार्टफोन में 5400mAh की बड़ी बेटरी दिया गया हैं जिसे 100W के फ़ास्ट चार्जर और 50W के वायारलेंस चार्जर से मात्र 30 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं
इस फोन को एक बार फुल चार्ज करने पर पुरे दिन भर इसका इस फोन से आनंद ले सकते हैं।
Vivo X100 Pro 5G Launch date in India, Price date in India
Vivo के Vivo X100 Pro 5G स्मार्टफोन 4जनवरी 2024 को लॉन्च किया था जिसका प्राइस 89,999 रूपये रखा यह फोन मार्केट में तीन कलर में उपलब्ध हैं Asteroid Black, Startrail Blue, Sunset Orange