टेक मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रहे हैं इसी बीच Vivo Y सीरिज का धांसू प्रफोमेंस वाला स्मार्टफोन लॉन्च किए
Vivo Y18e 5G जिसे जानकर हो जाएँगे हैरान। यह फोन उन लोगो के लिए खास होने वाले हैं जो कम बजट में 5G कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन चाहते हैं
इस फोन में दिया हैं 4GB का रेम, साथ ही इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया हैं, जिससे अच्छी कैमरा क्वालिटी के साथ 8K में विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
अगर आप कम बजट में 5G कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन खोज रहे हैं, तो यह फोन आपके लिए सबसे बेस्ट शाबित होने वाले हैं। आइए जानते हैं इस फोन को खरीदने से पहले Specifications, Processor, Price and Launch date इत्यादि।
Vivo Y18e 5G Specifications, क्या इस हैं स्मार्ट फोन की फीचर्स
Vivo के Vivo Y18e 5G स्मार्टफोन जो मार्केट में सबसे कम प्राइस में मिलने वाले हैं वो भी 5G कनेक्टिविटी के साथ इस फोन में दिया हैं 4GB का रेम दिया हैं साथ ही इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया हैं।
जिससे अच्छी कैमरा क्वालिटी के साथ 8K में विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह फोन Android 14 के साथ आएगा जो इतने कम प्राइस में किसी फोन में नहीं दिया गया हैं।
Vivo का Vivo Y18e 5G स्मार्टफोन में 4 GB का रेम दिया गया हैं। इसमें Helio G85 प्रोसेसर लगाया गया हैं जो 5G स्पीड के साथ काम करता हैं इस फोन की डिस्प्ले की बात करे तो,
इसमें 6.56 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले लगाया गया हैं जो रिफ्रेश रेट 60 Hz, 90 Hz के साथ आता हैं जिसका Pixel Density – 269 PPI हैं।
Vivo Y18e 5G Camera, जाने क्या हैं इस स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्ड
Vivo के Vivo Y18e 5G स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल एफ/2.2 अपर्चर वाला कैमरा सेंसर, 0.08 मेगापिक्सल एफ/3.0 अपर्चर वाला कैमरा सेंसर लगाया गया हैं
जिससे पोर्ट्रेट मोड, फोटो, वीडियो, दस्तावेज़, स्लो-मो, टाइम-लैप्स, प्रो, लाइव फोटो, रात्रि मोड जैसी सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं वही इस फोन की सेल्फी कैमरा की बात करे तो,
इसमें 5 मेगापिक्सल एफ/2.2 अपर्चर वाला कैमरा सेंसर दिया हैं जिससे विडियो कालिंग और अच्छी सेल्फी ले सकते हैं इस कैमरे में भी रात्रि मोड, पोर्ट्रेट, फोटो, वीडियो, लाइव फोटो जैसी सुविधा उपलब्ध हैं।
Vivo Y18e 5G Display, क्या है इस स्मार्ट फोन के डिस्प्ले की फीचर्स
Vivo के Vivo Y18e 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले लगाया गया हैं
जो रिफ्रेश रेट 60 Hz, 90 Hz के साथ आता हैं जिसका जिसका रेजोल्यूशन 1612 × 720 पिक्सेल हैं और Pixel Density – 269 PPI हैं।
इस फोन की डिस्प्ले की नार्मल पीक ब्राइटनेस 440 हैं और हाई पीक ब्राइटनेस 528 हैं जिससे सुपर स्मूथ स्क्रॉलिंग और तेज धूप मे देखने के लिए अच्छा हैं।
Vivo Y18e 5G Display RAM, Storage क्या है इस स्मार्ट फोन के RAM, Storage की फीचर्स
Vivo के Vivo Y18e 5G स्मार्टफोन सबसे कम प्राइस में मिलने वाले हैं जिसमे 4 GB का रेम दिया हैं 64 GB स्टोरेज के साथ हालाँकि इस फोन में रेम और स्टोरेज बहुत कम दिखने को मिलने वाले हैं
इस फोन से नार्मल गेमिंग और विडियो एडिटिंग इत्यादि कर पाएँगे। इस फोन में Helio G85 12 nm के साथ प्रोसेसर लगाया हैं जिसका स्पीड 2 × 2.0 GHz + 6 × 1.8 GHz हैं।
इस प्रोसेसर के साथ कोई भी एप्लीकेशन या ब्राउज़र पर काम करने में 5G स्पीड महसूस कराएगा। यह फोन Android 14 से लेंस हैं।
Vivo Y18e 5G Launch date in India, Price date in India
Vivo के Vivo Y18e 5G स्मार्टफोन 4 मई 2024 को लॉन्च किया। जिसका प्राइस 7,999 रूपये रखा यह फोन मार्केट में दो कलर में उपलब्ध हैं। Space Black and Gem Green.