Oppo को टक्कर देने आया Vivo Y36 Pro: 5000mAh बैटरी, दमदार फीचर्स और शानदार कीमत

By Surendra KushWaha

Published on:

Oppo को टक्कर देने आया Vivo Y36 Pro: 5000mAh बैटरी, दमदार फीचर्स और शानदार कीमत

विवो किया सबसे सस्ते प्राइस में Vivo Y36 Pro स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी, दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च: जो देगा ओप्पो को कड़ी टक्कर इससे कर पाएँगे 4K फुल HD विडियो रिकॉर्ड 30fps में बेहतरीन और आकर्षक डिजाइन में!

आइए जानते हैं (2025) के शुरुआत की खरीदारी करने पर Amazon और Flipkart की तरफ से दिए जाने वाले तगड़े डिस्काउंट ऑफर तथा Vivo Y36 Pro Price, Launch date जैसे Full Reviews/ Specifications. जो आपके लिए सबसे सबसे बेस्ट स्मार्टफोन हो सकता है।

Vivo Y36 Pro Price, Full Reviews/ Specifications

Vivo Y36 Pro Price, Full Reviews/ Specifications
Vivo Y36 Pro Price, Full Reviews/ Specifications

Vivo Y36 Pro स्मार्टफोन में बहुत ही हाई स्पीड वाला Qualcomm SM6225 Snapdragon 680 4G (6 nm) का प्रोसेसर दिया है। जो 4G कनेक्टिविटी के साथ हाई वाला ग्राफिक्स डिज़ाइन और बेहतर स्मूथ और फास्ट प्रफोर्मेंस प्रदान करता हैं। इसमें रियर पैनल में 2 कैमरा सेंसर दिया हैं जो हाई क्वालिटी में फोटो और विडियो लेने में सक्षम हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Display➔ इस समार्टफोन को शानदार फीचर्स और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ बनाया हैं, जिसमे 6.64 इंच का FHD AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया हैं जिसका रेजोल्यूशन 1080px × 2388 pixels हैं जिसमे 90Hz रिफ्रेश रेट और 650 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया हैं जो शानदार विजुअल अनुभव प्रदान करता है। 

Back Camera➔  इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ) 2MP का डेथ कैमरा सेंसर दिया हैं जिससे 1080p @ 30 fps FHD में वीडियो रिकॉर्डिंग बड़े ही आसानी कर सकते हैं, जो इसे प्रोफेशनल लेवल का कैमरा बनाता है। 

Selfie Camera➔ इसमें 16MP सेल्फी कैमरा दिया हैं जो 1080p @ 30fps में वीडियो रिकार्ड कर सकते हैं। इस सेल्फी कैमरे में नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड, और एआई ब्यूटी जैसे कई फीचर्स दिए जाएँगे, जो फोटो और विडियो लेने में काफी मजेदार होते हैं। 

RAM | Storage➔ इस फोन में सबसे अच्छी और हाई स्पीड में चलने वाला  8GB | रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया हैं जो कोई भी काम को बड़े ही आसानी से हेंडल कर सकते हैं। इसके आलावा इसमें 8GB एक्सटेंडेड रैम की सुविधा भी दिया हैं। 

Processor➔ इस फ़ोन में मल्टीटास्किंग और स्मूथ गेमिंग करने वाला Qualcomm SM6225 Snapdragon 680 4G (6 nm) का प्रोसेसर दिया गया है, जिसमे 2.4 GHz, ऑक्टा कोर प्रोसेसर शामिल हैं जो Adreno 610 के साथ इस फोन को नेस्ट लेवल का प्रफोमेंस प्रदान करता हैं जो ग्राफिक्स डिज़ाइन और भी बेहतर, स्मूथ और फास्ट चलने में मदद करता हैं, इसमें Android 13, Funtouch 13 वर्जन का सपोर्ट दिया हैं।

Battery➔ इसमें 5000mAh की नॉन-रिमूवेबल Li-ion बैटरी दिया है जिसे 44W का फास्ट चार्जिंग से मात्र 55 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं इसे एक बार चार्ज करने पर 35 से 40 घंटे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Phone Colour | Sensor➔  इस फोन में फ़िंगरप्रिंट (साइड-माउंटेड), एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, जाइरो, कंपास जैसे सेंसर भी शामिल किया गया हैं। इस फोन का वजन 202 ग्राम हैं जिसे अपने पॉकेट तथा में बड़े ही आसानी से Carry कर सकते हैं। इस फ़ोन को Meteor Black, Vibrant Gold Colour में लॉन्च किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo Y36 Pro Price in India, Launch date in India

Vivo Y36 Pro Price➔ इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत ग्लोबल मार्केट में 24,999 रु० तक रखा, जिसे ई-कॉर्मस वेबसाइट अमेजन, फ्लिपकार्ट पर 24,999 रु० में खरीद सकते हैं।

Vivo Y36 Pro Launch Date➔ यह स्मार्टफोन भारत तथा ग्लोबल मार्केट में 22 जुन 2023 में लॉन्च किया, जिसे अन्य सभी देशो में ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट और प्रमुख ई-कॉमर्स जैसे Amazon, Flipkart जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं।

Mobiletech newsToday WoldVivo Y36 Pro 5G 12 512Vivo Y36 Pro 5G 200MP CameraVivo Y36 Pro 5G 8 256Vivo y36 pro 5g priceVivo Y36 Pro 5G price in IndiaVivo Y36 Pro 8000mAh batteryVivo y36 pro priceVivo y36 pro price in india

Surendra KushWaha

Hii, it's me Surendra KushWaha. I'm a Hindi content writer with over 5+ years of experience. I provide Daily Latest Tech, Technology News, Automobile, Education etc... Hindi Content for TODAY WOLD Site...

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Animated Floating Buttons Join Now WhatsApp Join Now Telegram