Samsung Galaxy A26 5G Price in India (2024): Rs. 22,999. Know the specifications and reviews of this smartphone. Also see what is the price of this phone at different stores?.
Samsung लेकर आ रहे हैं Galaxy A25 5G का अपग्रेडेड वर्ज़न वाला न्यू स्मार्टफोन Samsung Galaxy A26 5G. पिछले साल दिसंबर के महीने में A25 5G स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च किया था जिसका प्राइस 26,999 रु० के साथ 8GB RAM, 50MP Camera और 5,000mAh Battery दिया था।
वही इस बार कंपनी इस फोन की अपग्रेडेड वर्ज़न वाला न्यू स्मार्टफोन Galaxy A26 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसकी रेंडर ईमेज, लुक और डिजाइन इंटरनेट पर लीक हो गई।
आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन को खरीदने से पहले डिज़ाइन, डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी, और सॉफ़्टवेयर, Price और Launch Date Reviews जैसे Full Reviews/ Specifications? इस फोन की सभी जानकारी के लिए बने रहिए आर्टिकल के आखिरी तक!
Samsung Galaxy A26 5G Specifications & Features
Display➔ इसमें 6.9 इंच का FHD डिस्प्ले दिया हैं, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 pixels और रिफ्रेश रेट 120Hz हैं. इसमें 1500 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस के साथ सुपर एमोलेड पैनल का सपोर्ट दिया गया हैं, जिससे इस फोन को काफी स्मूथ चलने में काफी मदद मिलता हैं। Triple, 64MP + 16MP + 8MP
Camera➔ इसमें 50MP OIS सपोर्ट के साथ का प्राइमरी कैमरा, 16MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा 2x ऑप्टिकल जूम के साथ तथा 50MP टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया हैं। वही 25MP का सेल्फी कैमरा दिया हैं जिसमे सेल्फी, नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड, और एआई ब्यूटी जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।
RAM | Storage➔ इसमें 6GB का (LPDDR4X) रैम और 256GB का (UFS 3.9) इंटरनल स्टोरेज दिया हैं जिससे कोई भी काम को बड़े ही आसानी से हेंडल कर सकते हैं।
Processor➔ इसमें MediaTek Dimensity 750 का प्रोसेसर दिया गया है, जो 5G कनेक्टिविटी के साथ बेहतर स्मूथ और फास्ट परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं। इसके अलावा, इसमें Mali-G57 MC2 का GPU दिया हैं, जो ग्राफिक्स डिज़ाइन के परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाता है।
Operating System➔ इस फोन को Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया जाएगा, जिसका Samsung One UI है, जो एक क्लीन और यूज़र-फ्रेंडली इंटरफेस प्रदान करता है।
Connectivity➔ इसमें 5G कनेक्टिविटी के के साथ, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.3, GPS, और USB टाइप-C पोर्ट भी दिया गया है। जिससे इन सब का उपयोग बड़े ही आसानी से कर सकते हैं
Samsung Galaxy A26 5G Other Features
Battery➔ इसमें 6000mAh की नॉन-रिमूवेबल Li-ion बैटरी दिया है जिसे 67W के फ़ास्ट चार्जर से मात्र 45 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं इसे एक बार चार्ज करने पर 25 से 30 घंटे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Security➔ इसमें सुरक्षा के लिए साइट फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक दिया हैं यह फोन काफी स्लिम बनाया गया हैं जिसमे गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा की सपोर्ट मोजूद हैं।
Phone Colour | Sensor➔ इसमें लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास, जायरोस्कोप शामिल किया गया हैं। वही इस फोन को Brave Black, Personality Yellow, Fantasy Blue तथा Optimistic Blue Colour में लॉन्च किया जाएगा।
Samsung Galaxy A26 5G Price, Launch date in India
Samsung Galaxy A26 5G Price➔ इस स्मार्टफोन का प्राइस ऑफिसियल जानकारी के अनुसार 26,999 रु० रखा गया हैं, हालाँकि इस फोन को माइक्रो SD कार्ड का ओफ्सन दिया गया हैं जिससे स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।
Samsung Galaxy A26 5G Launch date➔ यह स्मार्टफोन को ऑफिसियल जानकारी के अनुसार 21 दिसम्बर 2024 में लॉन्च किया जाएगा। जिसे अन्य सभी देशो में SAMSUNG की आधिकारिक वेबसाइट और प्रमुख ई-कॉमर्स जैसे Amazon, Flipkart जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स पर खरीद सकते हैं।
अस्वीकरण : हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस फोन की दी गई जानकारी 100% सही है। कोई भी फोन लेने से पहले उस फोन से जुडी सम्पूर्ण जानकारी जरूर प्राप्त कर ले।